अजमेरPublished: Aug 17, 2023 04:36:45 pm
raktim tiwari
पेपर लीक मामले के बाद सख्ती, आने-जाने की एंट्री का रहेगा रिकॉर्ड । आगंतुकों को स्वागत कक्ष वाले गेट से ही प्रवेश मिलेगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रवेश प्रक्रिया बदल जाएगी। आगंतुकों को कंप्यूटर से बने पास से ही प्रवेश दिया जाएगा। उनके वापस लौटने पर फिर से कम्प्यूटर पर टाइम एंट्री होगी। आगंतुकों को स्वागत कक्ष वाले गेट से ही प्रवेश मिलेगा।