सहायक आचार्य के ऑनलाइन आवेदन 21 से राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर पद और योग्यता संबंधित बदलाव के चलते पुन: आवेदन मांगे हैं। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि सहायक आचार्य इमरजेंसी मेडिसन, जिरियेटिक मेडिसन, पेलिएटिव मेडिसन, पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी के पदों पर शून्य आवेदन मिले। साथ ही जिरियेटिक मेडिसन और पेलिएटिव मेडिसन की शैक्षिक योग्यता में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के 14 फरवरी को जारी गजट नोटिफिकिशन में संशोधन किया गया है। इसके क्रम में आयोग ने 21 से 30 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। मालूम हो कि आयोग ने बीते वर्ष सहायक आचार्य के 337 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
Read More: शैक्षिक अवकाश के आदेशों का इंतजार
अजमेर. सरकारी और निजी कॉलेज सहित विश्वविद्यालयों में शैक्षिक अवकाश को लेकर स्थिति साफ नहीं है। नियमानुसार 1 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ होने हैं, लेकिन अधिकृत आदेश जारी नहीं हुए हैं। प्रतिवर्ष शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार 1 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन शैक्षिक अवकाश रहते हैं। लेकिन इस बार आदेश जारी नहीं हुए हैं।