इसी तरह सहायक आचार्य संगीत (कंठ)-2020 के साक्षात्कार 21 अप्रेल को होंगे। जबकि सहायक आचार्य विधि (कॉलेज शिक्षा) के साक्षात्कार 21 और 22 अप्रेल को होंगे। सहायक आचार्य के आवेदन 21 से राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर पद और योग्यता संबंधित बदलाव के चलते पुन: आवेदन मांगे हैं। सहायक आचार्य इमरजेंसी मेडिसन, जिरियेटिक मेडिसन, पेलिएटिव मेडिसन, पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी के पदों पर शून्य आवेदन मिले।
साथ ही जिरियेटिक मेडिसन और पेलिएटिव मेडिसन की शैक्षिक योग्यता में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के 14 फरवरी को जारी गजट नोटिफिकिशन में संशोधन किया गया है। इसके क्रम में आयोग ने 21 से 30 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। मालूम हो कि आयोग ने बीते वर्ष सहायक आचार्य के 337 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
Read More: रोजगार के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम
अजमेर. राजकीय कन्या महाविद्यालय और आईसीआईसीआई फाउन्डेशन के तत्वावधान में रोजगार के लिए ओरियंटंशन कार्यक्रम हुआ। इसमें स्किल डवलपमेंट के लिए नवनीत जुनेजा, ममता बबलानी और प्रवीण शर्मा ने व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने युवाओं को रोजगार के लायक बनने, व्यवसाय की रूपरेखा, व्यक्तित्व विकास और आवश्यक तैयारियों की जानकारी दी।
अजमेर. राजकीय कन्या महाविद्यालय और आईसीआईसीआई फाउन्डेशन के तत्वावधान में रोजगार के लिए ओरियंटंशन कार्यक्रम हुआ। इसमें स्किल डवलपमेंट के लिए नवनीत जुनेजा, ममता बबलानी और प्रवीण शर्मा ने व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने युवाओं को रोजगार के लायक बनने, व्यवसाय की रूपरेखा, व्यक्तित्व विकास और आवश्यक तैयारियों की जानकारी दी।
कौशल विकास प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. अर्चना ने छात्राओं को स्वावलम्बी होकर रोजगारोन्मुखी होने की बात कही। इस दौरान शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। इसी तरह सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अध्ययन के साथ रोजगार एवं उद्यमिता विकास के प्रयास करने चाहिएं।