RPSC AJMER: लेक्चरर के 39 पदों पर होगी भर्ती, 28 से भरें फॉर्म
तकनीकी शिक्षा विभाग में होगी प्रवक्ताओं की भर्ती । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सात विषयों में 39 प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
अजमेर.
तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता (लेक्चरर)की भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 28 नवंबर से भरने शुरु होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सात विषयों में 39 प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 27 दिसंबर को रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
तकनीकी शिक्षा विभाग में सात विषयों में प्रवक्ताओं के 39 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें सिविल के 12, मैकेनिकल के 8, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 5, फिजिक्स के 3, अंग्रेजी के 2, केमिस्ट्री के 5 और गणित के 4 पद शामिल हैं। अभ्यर्थी गुरुवार से ऑनलाइन फॉर्म भरने में जुट गए।
आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, राजस्थान के क्रीमीलेयर में शामिल ओबीसी-एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए शुल्क रखा गया है। नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी और एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए आवेदन रखा गया है। नि:शक्तजन, एससी, एसटी वर्ग और 2.5 लाख रुपए सालाना आय वाले अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। परीक्षा आयोजन तिथि और अन्य जानकारी शीघ्र वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन जारी
कॉलेज शिक्षा शिक्षा विभाग में 918 सहायक आचार्यों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। अभ्यर्थी 8 दिसंबर को रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत बॉटनी में 33, केमिस्ट्री में 40, गणित में 34, फिजिक्स-35,जूलॉजी-30, एबीएसटी-82,बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन-127, ईएएफएम-56, टेक्सटाइल डाइंग-1, जियोलॉजी-8, लॉ-8, ड्राइंग एंड पेंटिंग-10, इकोनॉमिक्स-47, अंग्रेजी-55, भूगोल-48, हिंदी-66, इतिहास-50, सोशोलॉजी-42, म्यूजिक(वोकल)-3, फिलॉसोफी-2, राजनीति विज्ञान-57, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-6, संस्कृत-39, उर्दू-5, होम साइंस(फूड न्यूट्रिशियन)-5, होम साइंस (एज्यूकेशन एक्सटेंशन)-8, होम साइंस (होम मैनेजमेंट )-7, होम साइंस (चाइल्ड डवेलपमेंट)-5, होम साइंस (क्लॉथ टेक्सटाइल)-6, एग्रीकल्चर एनेटॉमोलोजी में 1 और पंजाबी में 2 पद शामिल हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज