scriptRPSC AJMER: 2045 केंद्रों पर होगी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा | RPSC AJMER: RAS Prelims conduct on 2045 centers | Patrika News

RPSC AJMER: 2045 केंद्रों पर होगी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा

locationअजमेरPublished: Oct 20, 2021 05:40:08 pm

Submitted by:

raktim tiwari

राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग 27 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा कराएगा।

ras and subordinate service 2021 exam

ras and subordinate service 2021 exam

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों में जुटा है। राज्य में 2 हजार 045 केंद्रों पर परीक्षा होगी। आयोग ने इतिहास में पहली बार इस परीक्षा के लिए 2 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2021 के लिए आयोग को 6.50 लाख आवेदन मिले हैं। राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग 27 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा कराएगा।
प्रवेश पत्र जल्द

आयोग अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जल्द अपलोड करेगा। अभ्यर्थी जन्मतिथि और पंजीयन संख्या के आधार पर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।

2045 परीक्षा केंद्र

इस बार परीक्षा में 6.50 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। लिहाजा आयोग ने 2 हजार 045 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त इंतजाम को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य और डीजीपी एम.एल. लाठर ने सभी कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है। अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव भी सदस्यों सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा में जुटे हैं। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल सहित कोई सामान साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो