विषय कुल पद अंग्रेजी 1688 हिंदी 1298 गणित 1613 संस्कृत 1800 सामाजिक विज्ञान 1640 उर्दू 106 पंजाबी 70 (पदों की संख्या आयोग के अनुसार) Read More: तिरंगा लेकर नाराज युवाओं ने निकाली रैली
अजमेर. सेना भर्ती (Army examination)परीक्षा नहीं होने से नाराज युवाओं ने र शहर में रैली निकाली। बाद में कलक्ट्रेट पर नारेबाजी-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।मोनू चौधरी, भगवानसिंह चौहान ने बताया कि सेना में भर्ती (vacancy in army) को लेकर लाखों युवा इंतजार कर रहे हैं। मेडिकल, फिजिकल टेस्ट होने के बावजूद परीक्षा नहीं कराई जा रही है। किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग परिवारों के युवाओं को नौकरी का इंतजार है। लेकिन भर्ती में विलंब हो रहा है। इससे युवाओं में नाराजगी है।
अजमेर. सेना भर्ती (Army examination)परीक्षा नहीं होने से नाराज युवाओं ने र शहर में रैली निकाली। बाद में कलक्ट्रेट पर नारेबाजी-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।मोनू चौधरी, भगवानसिंह चौहान ने बताया कि सेना में भर्ती (vacancy in army) को लेकर लाखों युवा इंतजार कर रहे हैं। मेडिकल, फिजिकल टेस्ट होने के बावजूद परीक्षा नहीं कराई जा रही है। किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग परिवारों के युवाओं को नौकरी का इंतजार है। लेकिन भर्ती में विलंब हो रहा है। इससे युवाओं में नाराजगी है।
निकले तिरंगा लेकर भारत रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले शहर में युवा पुलिस लाइंस से तिरंगा लेकर निकले। नौजवान सावित्री तिराहा, बजरंगगढ़, सुभाष उद्यान, महावीर सर्किल, आगरा गेट होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान युवाओं ने नारेबाजी की। पुलिसकर्मी जीप और बाइक में रैली (youth rally in ajmer) के साथ-साथ चले।