अजमेरPublished: Sep 17, 2023 12:51:52 pm
Kirti Verma
RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक आचार्य भर्ती-2023 में चार से लेकर 48 विषयों तक फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की कुंडली खंगालने में जुटा है।
अजमेर. RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक आचार्य भर्ती-2023 में चार से लेकर 48 विषयों तक फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की कुंडली खंगालने में जुटा है। नियमानुसार अभ्यर्थी एक अथवा दो विषयों में पीजी डिग्री होने पर आवेदन करते हैं, लेकिन 358 अभ्यर्थियों ने जिस तरह आवेदन किए हैं, उससे कोचिंग-पेपर माफिया की साठ-गांठ से इंकार नहीं किया जा सकता है।