scriptRPSC analyzing candidates form for Assistant Professor Recruitment 2023 for 48 subjects, Ajmer News | RPSC का पेपर लीक कर रहे कोचिंग माफिया, आयोग ने एसओजी के लिए तैयार की लिस्ट | Patrika News

RPSC का पेपर लीक कर रहे कोचिंग माफिया, आयोग ने एसओजी के लिए तैयार की लिस्ट

locationअजमेरPublished: Sep 17, 2023 12:51:52 pm

Submitted by:

Kirti Verma

RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक आचार्य भर्ती-2023 में चार से लेकर 48 विषयों तक फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की कुंडली खंगालने में जुटा है।

rp.jpg

अजमेर. RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक आचार्य भर्ती-2023 में चार से लेकर 48 विषयों तक फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की कुंडली खंगालने में जुटा है। नियमानुसार अभ्यर्थी एक अथवा दो विषयों में पीजी डिग्री होने पर आवेदन करते हैं, लेकिन 358 अभ्यर्थियों ने जिस तरह आवेदन किए हैं, उससे कोचिंग-पेपर माफिया की साठ-गांठ से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.