scriptRPSC: डॉक्टर्स हो जाएं तैयार, असिसटेंट प्रोफेसर संवीक्षा परीक्षा 11 से | RPSC: Assistant professor recruitment exam start from 11th august | Patrika News

RPSC: डॉक्टर्स हो जाएं तैयार, असिसटेंट प्रोफेसर संवीक्षा परीक्षा 11 से

locationअजमेरPublished: Aug 09, 2020 07:12:03 am

Submitted by:

raktim tiwari

केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचने के अलावा मास्क पहनना जरूरी होगा। अजमेर जिला मुख्यालय पर होगी परीक्षा।

rpsc exam

rpsc exam

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा-2020 की तैयारियों में जुटा है। आयोग के तत्वावधान में 11 से 14 अगस्त तक परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचने के अलावा मास्क पहनना जरूरी होगा।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि सहायक आचार्य (ब्रॉड स्पेशलिटी) और सहायक आचार्य (सुपर स्पेशिलिटी) संवीक्षा परीक्षा-2020 का आयोजन 11 से 14 अगस्त तक अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी होगा।
यूं चलेगी परीक्षा (तिथि और समय आयोग के अनुसार)
11 अगस्त (ब्रॉड स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-एनेस्थेलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, कम्यूनिटी मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, वर्नोलॉजी एंड लेप्रोसी, जनरल सर्जरी, आब्सेट्रेक्टिस एन्ड गाइनोकोलॉजी, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोलॉजिकल फिजिक्स, रेडियोथेरेपी, ट्यूबरक्लोसिस एंड पलमेनेरी मेडिसन
दोपहर 2 से 5 बजे-बायोफिजिक्स, जनरल मेडिसन, माइक्रोबायलॉजी, न्यूक्लीयर मेडिसन, ऑफ्थेमॉलोजी, ऑर्थोपेडिक्स, फार्मोकॉलोजी, फिजिकल मेडिसन एंड रिहेबीलिटेशन और साइकेट्री
13 अगस्त (सुपर स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-कार्डियोलॉजी, कार्डियो वेस्क्यूलर एंड थोराइक सर्जरी, एंडोक्राइनोलॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी
दोपहर 2 से 5 बजे- मेडिकल ऑनकॉलोजी, नियोनेटॉलोजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी
14 अगस्त (सुपर स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, सर्जिकल ऑनकॉलोजी
गांव के ट्रेंड युवाओं को खास अवसर देगा यूनिवर्सिटी

अजमेर. नरवर गांव के प्रशिक्षित और योग्य युवाओं को विभिन्न कार्यों से जोड़ा जाएगा। इससे कोरोनाकाल में उन्हें कुछ आमदनी के साथ-साथ कार्यानुभव होगा। यह बात महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी.सिंह ने वन महोत्सव के दौरान कही। इस दौरान गांव के सीनियर सेकंडरी स्कूल में सौ से ज्यादा पौधे लगाए गए।
प्रो.सिंह ने कहा कि गांवों, शहरों में स्वच्छता और हरियाली बढ़ाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। प्रत्येक कार्य के लिए सरकार पर निर्भरता की आदत छोड़कर हमें छोटे-छोटे कार्यों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। विवि नरवर गांव में पौधरोपण कराने के अलावा कचरा संग्रहण के लिए ऑटो, महिलाओं को सिलाई मशीन देगा। साथ ही प्रशिक्षित और पढ़े-लिखे युवाओं को विवि के कार्यों से जोड़ेगा। इससे कोरोना काल में उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो