scriptRPSC: अगर फार्म है कोई गलती तो कीजिए सुधार | RPSC: Correction process in recruitment form continue | Patrika News

RPSC: अगर फार्म है कोई गलती तो कीजिए सुधार

locationअजमेरPublished: May 21, 2019 05:06:08 am

Submitted by:

raktim tiwari

परीक्षाओं में उपस्थित अभ्यर्थी नाम, परीक्षा केंद्र, विषय, फोटो, हस्ताक्षर, पद/विभाग की प्राथमिकता को छोडकऱ संशोधन कर सकेंगे।

rpsc form correction

rpsc form correction

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भरे गए फार्म की त्रुटियां सुधारने का अवसर दिया है। प्री-लिटिगेशन कमेटी के आदेशानुसार इसका तृतीय चरण बुधवार से शुरू हो चुका है। इसमें अभ्यर्थी 28 मई तक त्रुटियां सुधार सकेंगे।
वे परीक्षाएं जिनमें आयोग को परीक्षा का आयोजन करना है। इनमें अभ्यर्थी के नाम को छोडकऱ अन्य सभी वांछित संशोधन करेंगे। इसके अलावा ऐसी परीक्षाएं जिनमें आयोग प्रथम चरण की परीक्षाएं करा चुका है, लेकिन परिणाम जारी नहीं हुआ है। इन परीक्षाओं में उपस्थित अभ्यर्थी संशोधन (नाम, परीक्षा केंद्र, विषय, फोटो, हस्ताक्षर, पद/विभाग की प्राथमिकता को छोडकऱ) कर सकेंगे।
22 से 28 मई (तृतीय चरण)

वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय (माध्यमिक शिक्षा विभाग)(टीएसपी-नॉन टीएसपी)10 से 16 जून (तृतीय चरण) : वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय (विशेष शिक्षा-टीएसपी), फिजियोथेरेपिस्ट (टीएसपी-नॉन टीएसपी), स्कूल व्याख्याता (स्कूल शिक्षा)-2018
17 से 23 जून (चौथा चरण)

स्कूल व्याख्याता (संस्कृत शिक्षा), उपाचार्य/अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं समूह अनुदेशक/सर्वेयर-2018, समूह अनुदेशक/सर्वेयर (टीएसपी), सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम-2018 (नोट-तिथियां और कार्यक्रम आयोग की सूचना अनुसार)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो