scriptRPSC: अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को मौका, तुरंत शामिल हों काउंसलिंग में | RPSC: Counselling chance for school lecturer Absent candidates | Patrika News

RPSC: अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को मौका, तुरंत शामिल हों काउंसलिंग में

locationअजमेरPublished: Oct 22, 2020 04:32:00 pm

Submitted by:

raktim tiwari

प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 में दिया है अवसर।

rpsc counselling

rpsc counselling

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 की प्रथम चरण की काउंसलिंग में उपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया है। ऐसे अभ्यर्थी 26 अक्टूबर तक आयोग में काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
सचिव शुभम चौधरी के मुताबिक 31 अगस्त से 15 सितंबर तक प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 प्रथम चरण की काउसंलिंग हुई थी। इसमें कृषि, केमिस्ट्री, कॉमर्स, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, गणित, फिजिक्स, पंजाबी, संस्कृत और समाजशास्त्र विषय के कई अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। यह अभ्यर्थी आयोग कार्यालय में 26 अक्टूबर तक जारी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
डिप्टी कमांडेंट की उत्तरकुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उप समादेष्टा (गृह रक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा – 2020 की मॉडल उत्तरकंजी वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। अभ्यर्थी 23 अक्टूबर तक रात्रि 12:00 बजे तक आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे।
उप सचिव एस.एन. शर्मा ने बताया कि उप समादेष्टा (गृह रक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा – 2020 की उत्तरकुंजी जारी की गई हैं। अभ्यर्थियों को मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करेंगे। मॉडल पेपर आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रमाणिक और वांछित प्रमाण सहित ऑनलाइन प्रविष्ठ करनी होगी। इसके बगैर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थियों के अलावा अन्य अभ्यर्थियों के आपत्ति दर्ज कराने पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए आपत्ति निर्धारित किया गया है। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो