scriptRPSC EXAM: मास्क लगाकर बैठे अभ्यर्थी प्राध्यापक संस्कृत परीक्षा में | RPSC EXAM: Aspirants appear in school lecturer sanskrit exam | Patrika News

RPSC EXAM: मास्क लगाकर बैठे अभ्यर्थी प्राध्यापक संस्कृत परीक्षा में

locationअजमेरPublished: Aug 04, 2020 10:58:37 am

Submitted by:

raktim tiwari

सभी संभागीय मुख्यालयों पर हो रही है परीक्षा।

rpsc school lecturer exam

rpsc school lecturer exam

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में मंगलवार से प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 शुरू हुई। राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा कराई गई। अभ्यर्थी मास्क लगाकर परीक्षा केंद्रों में पहुंचे।

मंगलवार को सुबह 9 से 10.30 बजे तक सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। इसके लिए अभ्यर्थियों ने सुबह 8 बजे से ही पहुंचना शुरू कर दिया। सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों का थर्मल स्केनर से तापमान चेक किया गया। इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बाहर निकाला गया।
5 से 7 तक होंगे यह पेपर
5 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक हिंदी, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अंग्रेजी का पेपर होगा। इसी तरह बुधवार यानि 6 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक साहित्य, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक व्याकरण, 7 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक इतिहास और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सामान्य व्याकरण विषय की परीक्षा होगी। मालूम हो कि पूर्व में यह परीक्षा 11 से 14 मई तक होनी थी। कोरोना लॉकडाउन के चलते आयोग ने परीक्षा को स्थगित किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो