अजमेर

RPSC EXAM: लेक्चरर (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा) परीक्षा 11 नवम्बर से

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जल्द अपलोड किए जाएंगे।

अजमेरOct 31, 2021 / 09:09 am

raktim tiwari

Rpsc exam in Ajmer

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में व्याख्याता (आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा) संवीक्षा परीक्षा-2021 का आयोजन 11 से 13 नवम्बर तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा। आयोग प्रवेश पत्र जल्द वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि 11 नवम्बर को सुबह 10 से 12.30 बजे काय चिकित्सा, द्रव्यगुण विज्ञान, रचना शरीर, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, क्रिया शरीर और शालाक्य तंत्र की परीक्षा होगी। 12 नवंबर को सुबह 10 से 12.30 बजे पंचकर्म और शल्य तंत्र तथा 13 नवम्बर को सुबह 10 से 12.30 बजे रोग निदान और अगद तंत्र की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जल्द अपलोड किए जाएंगे।
प्रथम वर्ष की रिक्त सीट पर आवेदन शुरू

अजमेर. इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या में प्रथम वर्ष की रिक्त सीट पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू हो गए। विद्यार्थी 17 नवंबर तक फॉर्म भर सकेंगे।
प्राचार्य डॉ. रेखा मेहरा ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष कम्प्यूटर, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉक्सि इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कन्ट्रोल, आईटी, इलेक्ट्रिकल(सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम) तथा मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कन्ट्रोल (सरकारी अनुदानित) सीट पर आवेदन मांगे गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.