RPSC: 24 से भर सकेंगे सेवा प्राथमिकता क्रम और विस्तृत आवेदन
आरएएस मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी से मांगे आवेदन
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस परीक्षा-2018 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी सोमवार से विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। अभ्यर्थी 7 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। सेवा प्राथमिकता क्रम और विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने के बाद ही साक्षात्कार में प्रवेश दिया जाएगा।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम 9 जुलाई को घोषित किया गया था। इसमें उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों से विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं। केवल उत्कृष्ट खिलाडी, भूतपूर्व सैनिक और विभागीय कर्मचारी श्रेणी के अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम आनलाइन भरने के बाद 14 सितंबर तक विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम (दो प्रतियों में) और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयोग में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा करा सकेंगे। अन्य अभ्यर्थी साक्षात्कार के दौरान दस्तावेजों के साथ विस्तृत आवेदन पत्र और प्राथमिकता क्रम लाएंगे।
यूं रहेगी व्यवस्था
अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट, रिक्रूटमेंट पोर्टल के लिंक को क्लिक कर विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।जिन अभ्यर्थियों ने केवल नॉन-टीएसपी विज्ञापन 2 अप्रेल 2018 के तहत आवेदन किया है, वे केवल नॉन टीएसपी के प्राथमिकता क्रम भरेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने केवल टीएसपी विज्ञापन 4 अप्रेल 2018 के तहत आवेदन किया है वे केवल टीएसपी के सेवा प्राथमिकता क्रम भरेंगे। जिन अभ्यर्थियों दोनों विज्ञापनों के तहत आवेदन किया है, वे टीएसपी और नॉन टीएसपी सेवा प्राथमिकता क्रम भरेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने नॉन-टीएसपी विज्ञापन के तहत एनजीई श्रेणी में भी आवेदन किया है, वे अभ्यर्थी एनजीई श्रेणी के भी सेवा प्राथमिकता भर सकेंगे।
भरे लेटफीस देकर भरे फॉर्म, अब परीक्षा पर निगाहें
अजमेर. सीबीएसई की सप्लीमेंट्री और परफॉरमेंस सुधार परीक्षा फॉर्म भरने का काम पूरा हो गया। विद्यार्थियों ने दो हजार रुपए विलंब शुल्क से फॉर्म भरे। अब संभवत: सीबीएसई फॉर्म भरने का कोई अवसर नहीं देगा। फॉर्म नहीं भरने वाले विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे सकेंगे।
सीबीएसई के अजमेर रीजन में इस बार बारहवीं में 10 हजार 361 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है। दसवीं में 3 हजार 559 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य माना गया है। इसके अलावा बोर्ड ने विद्यार्थियों को परफॉरमेंस सुधार परीक्षा का विकल्प भी दिया है। शनिवार को देर रात तक विलंब शुल्क से फॉर्म भरे गए। अब स्टूडेंट्स की नजरें टाइम टेबल और परीक्षा पर टिकी है।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज