RPSC: आंसर-की पर तुरन्त दें ग्रीवेंस, वरना पछताएंगे जिंदगी भर
वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र और प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण के अनुसार देनी होंगी। ऑफलाइन आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएंगी।
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक (विद्यालय) संस्कृत शिक्षा विभाग परीक्षा - 2020 के तहत सामान्य ज्ञान, राजनीति विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, धर्मशास्त्र, ज्योतिषशास्त्र, यजुर्वेद, सामान्य दर्शन, जैन दर्शन एवं न्याय दर्शन की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
उप सचिव एस.एन. शर्मा ने बताया कि आयोग ने 14 से 18 दिसंबर तक परीक्षा कराई थी। अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्ति देने में जुटे हैं। विषयवार 15 जनवरी को रात्रि 12 बजे तक आपत्ति दी जा सकेगी। आपत्तियां आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र और प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण के अनुसार देनी होंगी। ऑफलाइन आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएंगी।
एमसीए-एमबीए में जल्दी लें एडमिशन, फिर नहीं मिलेगा मौका
अजमेर. बडलिया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में एमबीए और एमसीए कोर्स में सीधे प्रवेश जारी हैं। विद्यार्थी 15 जनवरी तक प्रवेश ले सकेंगे। इन पाठ्यक्रमों के प्रवेशार्थियों को 16 जनवरी को कॉलेज में रिपोर्ट करनी होगी।
प्राचार्य डॉ. उमाशंकर मोदानी ने बताया कि आरमैप और आरएमकैप 2020 के तहत अंतिम चरण में एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों सीधे प्रवेश दिए जा रहे हैं। विद्यार्थी 15 जनवरी तक प्रवेश ले सकेंगे। एमबीए में स्नातक उतीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। अब तक स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक की बाध्यता थी। इसे समाप्त कर दिया गया है। कॉलेज में मार्केटिंग, एचआर, फाइनेंस और उद्यमिता कोर्स में प्रवेश लिया जा सकेगा। इसी तरह एमसीए कोर्स इस साल से दो वर्षीय किया गया है। इससे विद्यार्थियों के एक साल की बचत होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज