सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2021 का आयोजन 28 मई और केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा-2021 का आयोजन 29 मई को अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा। अभ्यर्थी बुधवार से 30 अप्रेल तक फॉर्म में नाम और फोटो के अलावा अन्य संशोधन ऑनलाइन कर सकेंगे।
इसके लिए अभ्यर्थियों को ई-मित्र अथवा ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए शुल्क देना होगा। संशोधन परीक्षा के लिए विज्ञापन में जारी पात्रता नियमों-शर्तों के अनुरूप होंगे। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Read More: डॉ. कलाम के साथी अजमेर के डॉ.सलवान का निधन
अजमेर. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान के निदेशक तथा एपीजे सत्य विवि के कुलपति रहे ब्रिगेडियर डॉ. एस.के. सलवान का निधन हो गया। उनके मित्र एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साल 2005 में उनके अजमेर स्थित हरीभाऊ उपाध्याय नगर स्थित आवास में आए थे।ब्रिगेडियर सलवान डीएवी स्कूल और डीएवी कॉलेज में पढ़े। वे सेना में कमीशन प्रप्त कर ब्रिगेडियर रैंक तक पहुंचे। वे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान पुणे के निदेशक सहित पंजाब तकनीकी विवि तथा एपीजे सत्य विवि के कुलपति भी रहे।
अजमेर. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान के निदेशक तथा एपीजे सत्य विवि के कुलपति रहे ब्रिगेडियर डॉ. एस.के. सलवान का निधन हो गया। उनके मित्र एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साल 2005 में उनके अजमेर स्थित हरीभाऊ उपाध्याय नगर स्थित आवास में आए थे।ब्रिगेडियर सलवान डीएवी स्कूल और डीएवी कॉलेज में पढ़े। वे सेना में कमीशन प्रप्त कर ब्रिगेडियर रैंक तक पहुंचे। वे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान पुणे के निदेशक सहित पंजाब तकनीकी विवि तथा एपीजे सत्य विवि के कुलपति भी रहे।
डॉ. सलवान और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की गहरी मित्रता थी। डॉ. कलाम नवम्बर 2005 में अजमेर में हरीभाऊ उपाध्याय नगर स्थित उनके आवास पर आए थे। डॉ. सलवान मिसाइल तकनीक के विशेषज्ञ थे। उनका पृथ्वी मिसाइल निर्माण में खास योगदान था।