अजमेर

RPSC RAS 2018: कोर्ट केस और रिश्वतकांड ने बढ़ाई मुसीबतें

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2018 के विवादों से राजस्थान लोक सेवा आयोग का पिंड नहीं छूट रहा।

अजमेरJul 30, 2021 / 10:11 am

raktim tiwari

rpsc RAS 2018 exam

अजमेर.
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2018 के विवादों से राजस्थान लोक सेवा आयोग का पिंड नहीं छूट रहा। पहले लगातार कोर्ट केस और कोरोना संक्रमण-लॉकडाउन ने आयोग का सिरदर्द बढ़ाया। अब साक्षात्कार में अच्छे अंक दिलाने की एवज में रिश्वत मांगने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधू के भाई-बहन को 80-80 अंक सहित अन्य मामले परेशानी बढ़ाए हुए हैं।
आरएएस 2018 में यूं आई मुसीबतें

1-5 अगस्त 2018 को हुई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम उसी साल 23 अक्टूबर को जारी हुआ। इसके प्रश्न संख्या 11 और 22 को लेकर 2018 में हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई। हाईकोर्ट खंडपीठ में याचिका के निस्तारण के बाद आयोग ने 25 और 26 जून 2019 को आरएएस मुख्य परीक्षा कराई।
2-मुख्य परीक्षा के दौरान सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ माक्र्स को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट खंडपीठ में 29 जून 2020 को इसका निस्तारण हुआ आयोग ने 9 जुलाई 2020 को मुख्य परीक्षा का नतीजा जारी किया।
3-चार दिसंबर 2020 को भूतपूर्व सैनिक, एक्साइज, सहकारिता और खाद्य विभाग के योग्यताधारी कार्मिकों को साक्षात्त्कार से एलिमिनेट करने के खिलाफ अमित शर्मा ने याचिका लगाई। हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने साक्षात्कार पर 10 दिसंबर तक रोक लगाकर नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए।
4-मुख्य परीक्षा में दो गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने के खिलाफ कविता गोदारा और अन्य ने दिसंबर 2020 में हाईकोर्ट में याचिका लगाई। हाईकोर्ट ने पदों के न्यूनतम अर्हता अंक तय करने और दो गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने और पूर्व में घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम को रद्द कर दिया। 2 मार्च 2021 को याचिका का निस्तारण होने पर आयोग ने 22 से 26 मार्च और 31 मार्च से 14 अप्रेल तक साक्षात्कार कराए। इसके बाद कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से साक्षात्कार टालने पड़े।
5- 8 जुलाई 2021 को एसीबी ने कनिष्ठ लेखाकार (हाल निलंबित) सज्जनसिंह गुर्जर को आरएएस 2018 साक्षात्कार में अच्छे अंक दिलाने की एवज में 23 लाख रुपए के साथ भूणाबाय स्थित आवास पर ट्रेप किया। इसी मामले में सिंकदरा टोल नाके के सुरक्षा सुपरवाइजर नरेंद्र पोसवाल गिरफ्तार हुआ। पूछताछ में इनकी नजदीकियां आयोग सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति रिटायर्ड आईपीएस भैरोसिंह गुर्जर से होनी सामने आई।
6-13 जुलाई को साक्षात्कार परिणाम जारी हुआ। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधु प्रतिभा के भाई गौरव पूनिया और उसकी बहन प्रभा को आरएएस 2018 में 80 अंक देने का मिलने का मामला उजागर हुआ।
7-29 जुलाई को बाडमेर निवासी हरीश पुत्र हनुमानराम को आरएएस 2018 साक्षात्कार में ज्यादा अंक दिलाने की एवज में दी गई रिश्वत रकम के साथ एसीबी ने ठाकाराम पुत्र मूलाराम और जोगाराम पुत्र हनुमानराम को 19.50 लाख रुपए सहित गिरफ्तार किया।
फैक्ट फाइल…
-3 लाख 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी 5 अगस्त को बैठे थे प्रारंभिक परीक्षा में -23 अक्टूबर 2018 को घोषित किया गया था प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम
-25-26 जून 2019 को आयोजित मुख्य परीक्षा में बैठे 22 हजार 984 अभ्यर्थी
-9 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। 2010 अभ्यर्थियों को किया साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण

एसीबी पहले ही मामले की जांच कर रही है। वे जो भी पत्रावलियां-जानकारी चाहेंगे उपलब्ध कराएंगे।
डॉ. भूपेंद्र यादव, अध्यक्ष, राजस्थान लोक सेवा आयोग
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.