scriptRPSC: अभ्यर्थी हो जाएं तैयार, इंटरव्यू का दूसरा दौर 31 से | RPSC: RAS 2018 Interview start from 31ST March | Patrika News

RPSC: अभ्यर्थी हो जाएं तैयार, इंटरव्यू का दूसरा दौर 31 से

locationअजमेरPublished: Mar 28, 2021 09:05:09 am

Submitted by:

raktim tiwari

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के प्रथम चरण के साक्षात्कार पूरे हो गए। आयोग ने पांच दिन में 300 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए।

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे चर्चित भर्तियों में शामिल आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के प्रथम चरण के साक्षात्कार पूरे हो गए। आयोग ने पांच दिन में 300 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए। अब द्वितीय चरण के साक्षात्कार 31 मार्च से 7 मई तक कराए जाएंगे। इनमें 1709 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
सबसे चर्चित भर्ती….

आरएएस 2018 आयोग की सबसे चर्चित भर्ती है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा से मुख्य परीक्षा परिणाम तक कई याचिकाएं लगीं। आयोग को दो बार साक्षात्कार का कार्यक्रम टालना पड़ा। हाईकोर्ट खंडपीठ के एकल पीठ के फैसले को रद्द करने के बाद अब साक्षात्कार कराए जा रहे हैं। मालूम हो कि आयोग ने 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थियों को किया साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण किया है।

शाम को शुभ मुर्हूत में होगा होलिका दहन

अजमेर. शहर में होली पर्व पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा। रविवार को विभिन्न स्थानों पर मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन होगा। अगले दिन यानि सोमवार को धूलंडी मनाई जाएगी। हालांकि कोरोना गाइडलाइंस की पालना करनी जरूरी होगी। लोग एकदूसरे को गुलाल, अबीर और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देंगे।
शहर में रविवार को होलीदड़ा, नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, कवंडसपुरा, डिग्गी बाजार, ऊसरी गेट, दरगाह बाजार, नला बाजार, आदर्श नगर, बिहारी गंज, प्रकाश रोड, धौला भाटा, अलवर गेट, रामगंज, केसरगंज, सुभाष नगर, शास्त्री नगर, नाका मदार, गुलाबबाड़ी, वैशाली नगर, बी.के. कौल नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, लोहागल रोड, पंचशील, फायसागर रोड सहित अन्य इलाकों में चौराहों-मैदान में होलिका दहन होगा। होलिका दहन का श्रेष्ठ मुर्हूत 6.38 से रात्रि 8.56 तक बताया गया है। लोग होलिका की फल-फूल,मिठाई, गोबर की माला, नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेंगे। सोमवार को चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को धूलंडी होगी। कॉलोनियों, मोहल्लों में लोग एकदूसरे को रंग, गुलाल, अबीर लगाकर होली की शुकामनाएं देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो