scriptRPSC: मिलेंगे राजस्थान को आरएएस अफसर, 7 से शुरू होंगे इंटरव्यू | RPSC: RAS 2018 Interview start from 7th december | Patrika News

RPSC: मिलेंगे राजस्थान को आरएएस अफसर, 7 से शुरू होंगे इंटरव्यू

locationअजमेरPublished: Dec 01, 2020 09:39:18 am

Submitted by:

raktim tiwari

थम चरण के साक्षात्कार 7 दिसंबर से प्रारंभ होंगे। आयोग अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर चुका है।

rpsc interview process

rpsc interview process

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के प्रथम चरण के साक्षात्कार 7 दिसंबर से प्रारंभ होंगे। आयोग अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर चुका है।

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के तहत मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाएंगे। प्रथम चरण के साक्षात्कार 7 दिसंबर से प्रारंभ होंगे। इसमें 1170 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनके साक्षात्कार 13 जनवरी तक चलेंगे। आयोग सचिव शुभम चौधरी के अनुसार अभ्यर्थियों को कोविड-19 से जुड़े निर्देशों की पालना करनी जरूरी होगी। मालूम हो कि आयोग ने आरएएस 2018 के 1051 पदों की एवज में मुख्य परीक्षा में 2010 अभ्यर्थियों को पास किया है।
साक्षात्कार में रखना होगा यह ध्यान
-ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र के बाद अटेस्टेशन फॉर्म और सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां
-सभी मूल दस्तावेज और विस्तृत आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन शुल्क के रूप में जमा 50 रुपए की रसीद-सेकंडरी/सीनियर सेकंडरी/स्नातक/स्नातकोत्तर और अन्य शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट, सर्टिफिकेट/उपाधि
-ओबीसी/एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के 9 सितंबर 2015 की अधिसूचना के अनुसार दिसंबर 2019 का जारी जाति प्रमाण पत्र
-आवेदन और शैक्षिक दस्तावेजों में स्वयं का नाम, माता/पिता के नाम में स्पेलिंग/सरनेम में अंतर/त्रुटि होने पर आवश्यक शपथ पत्र/गजट नोटिफिकेशन की प्रति
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो