अजमेरPublished: Jul 11, 2023 06:37:59 pm
Kamlesh Sharma
RPSC RAS 2021 Interview : आरएएस और आरपीएस में से ज्यादा चार्मिंग फील्ड कौनसा है? क्या दूसरी नौकरियां प्रशासनिक पदों से कमतर आकर्षक हैं...इसी तरह के सवाल सोमवार को राजस्थान लोक आयोग में आरएएस 2021 के साक्षात्कार के दौरान पूछे गए।
RPSC RAS 2021 Interview : अजमेर। आरएएस और आरपीएस में से ज्यादा चार्मिंग फील्ड कौनसा है? क्या दूसरी नौकरियां प्रशासनिक पदों से कमतर आकर्षक हैं...इसी तरह के सवाल सोमवार को राजस्थान लोक आयोग में आरएएस 2021 के साक्षात्कार के दौरान पूछे गए। साक्षात्कार सुबह 11 और दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे हुए। सिविल लाइंस थाना पुलिस का जाप्ता आयोग पर तैनात रहा। सिर्फ अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया गया। प्रथम चरण के साक्षात्कार 25 जुलाई तक चलेंगे।