आरएएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नों से जुड़ी अंकित शर्मा और अन्य की याचिका पर हाईकोर्ट ने पूर्व में घोषित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को रद्द कर नए सिरे से परिणाम और मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं। आयोग अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय की अध्यक्षता में बुधवार को फुल कमीशन की बैठक हुई। कमीशन ने 25 और 26 फरवरी को होने वाली मुख्य परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया।
फैसला तय करेगा भविष्य सिंगल बैंच के फैसले के खिलाफ आयोग खंडपीठ में अपील दायर करेगा। इसके फैसले पर अभ्यर्थियों का भविष्य तय होगा। उधर सरकार ने हाईकोर्ट की सिंगल बैंच के खिलाफ हाईकोर्ट खंडपीठ से स्थगन आदेश लेने की तैयारी में है। मालूम हो कि आयोग ने 19 नवम्बर 2021 को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा के 988 पदों की एवज में 20 हजार 102 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए गए हैं।
अब यूं चला अब तक सफर 988 पदों के लिए हो रही है भर्ती (राज्य सेवा- 363, अधीनस्थ सेवा-625 पद) 20 जुलाई को जारी हुई थी विज्ञापन अधिसूचना 4 अगस्त से 2 सितंबर 2021 तक भरे गए थे फॉर्म
6 लाख 48 हजार 181 अभ्यर्थी थे पंजीकृत 27 अक्टूबर को हुई प्रारंभिक परीक्षा 3 लाख 20 हजार 34 अभ्यर्थी बैठे परीक्षा में 3 लाख 28 हजार 147 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
19 नवम्बर को घोषित हुआ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 20 हजार 102 अभ्यर्थी बैठने थे मुख्य परीक्षा में