scriptRPSC: RAS Pre-2023 exam on October 1, fine of Rs 10 crore for cheating-paper out in exam | RPSC : आरएएस प्री-2023 परीक्षा 1 अक्टूबर को, परीक्षा में चीटिंग-पेपर आउट पर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना, आजीवन कारावास तक | Patrika News

RPSC : आरएएस प्री-2023 परीक्षा 1 अक्टूबर को, परीक्षा में चीटिंग-पेपर आउट पर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना, आजीवन कारावास तक

locationअजमेरPublished: Sep 23, 2023 10:01:17 am

Submitted by:

Kirti Verma

RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री- 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके लिए 6.97 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

photo_6086712349655414720_x.jpg

अजमेर. RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री- 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके लिए 6.97 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी रविवार को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त की जा सकेगी। प्रवेश-पत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा में चीटिंग-पेपर आउट में संलिप्तता पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित करने के साथ ही संपत्ति कुर्क कर जब्त की जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.