आयोग सचिव एच. एल. अटल ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा, कृषि, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा व गृह विभाग से जुड़ी भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी हो चुकी हैं। मई में सहायक आचार्य ब्रॉड और सुपर स्पेशलिटी, सहायक कृषि अधिकारी, केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा होगी। प्रवेश पत्र तय शिड्यूल के अनुरूप अपलोड किए जाएंगे।
राजस्थान में गहराता बिजली संकट, 3 मई को सभी औद्योगिक इकाईयों को केवल 8 घंटे ही बिजली आपूर्ति
मई में ये परीक्षाएं
सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) ब्रॉड एवं सुपर स्पेशलिटी: 337 पद
5 मई: एनेस्थेसिया, जनरल मेडिसन, जनरल सर्जरी, ऑबस्ट्रेक्टिस एवं गाइनोकोलॉजी, ऑफ्थेलमोलॉजी, टीबी एवं चेस्ट (ब्रॉड स्पेशलिटी)
6 मई: ऑर्थोपेडिक्स, ऑटोराइनो लेरिंजोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, साइकेट्री, रेडियो डायग्नोसिस, स्किनएवं वीडी (ब्रॉड स्पेशलिटी), कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी (सुपर स्पेशलिटी)
होंगे यह साक्षात्कार
प्रवक्ता यांत्रिकीअभियांत्रिकी: 9 मई
प्रवक्ता विद्युतअभियांत्रिकी 10 मई
शाबास पुलिस: आठ दिन में आरोपी के खिलाफ चालान पेश, ऐसे ही दरिंदों के हौसले पस्त होंगे
जून-जुलाई में परीक्षा
सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (गृह (ग्रुप। ) विभाग) संवीक्षा परीक्षा 10 से 12 जून 11 पद
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 8 जुलाई 218 पद
सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा: 28 मई 21 पद
केमिस्ट (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षापरीक्षा: 29 मई 01 पद