scriptRPSC: साक्षात्कार और परीक्षाओं का कलैंडर जारी | RPSC: Recruitment Interview and exam calendar release | Patrika News
अजमेर

RPSC: साक्षात्कार और परीक्षाओं का कलैंडर जारी

उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर साक्षात्कार और भर्ती परीक्षाएं।

अजमेरJun 24, 2020 / 07:36 am

raktim tiwari

RPSC: साक्षात्कार और परीक्षाओं का कलैंडर जारी

RPSC: साक्षात्कार और परीक्षाओं का कलैंडर जारी

अजमेर.

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते चार महीने से ठप परीक्षाओं और साक्षात्कार का दौर फिर शुरू होने वाला है। राजस्थान लोकआयोग ने परीक्षाओं और साक्षात्कार कलैंडर जारी कर दिया है। 8 जुलाई से उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर 2016 के साक्षात्कार और 2 अगस्त को पशुपालन अधिकारी भर्ती परीक्षा के साथ इनकी शुरुआत होगी। अभ्यर्थियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार के कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन की पालना करनी जरूरी होगी।
यह भी पढ़ें

हे भगवान! कोरोना का ऐसा खौफ, शव सम्मान से अंत्येष्टि और परिजन अंतिम दर्शन को भी तरसे

आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती और सदस्यों ने जून के शुरुआत में बकाया परीक्षाओं और साक्षात्कार की तिथियों का कलैंडर तय किया था। सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि 8 जुलाई को उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती-2016 के साक्षात्कार प्रारंभ होंगे। इसके बाद जनसम्पर्क अधिकारी 2019 (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग), उपाचार्य/अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) 2018 (प्राविधिक शिक्षा विभाग), समूह अनुदेशक /सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार- 2018 (प्राविधिक शिक्षा विभाग), खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2018 (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं विभाग), कनिष्ठ विधि अधिकारी 2019 (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) के साक्षात्कार होंगे। मालूम हो बकाया परीक्षाएं अप्रेल-मई में होनी थीं। कोरोना संक्रमण-लॉकडाउन के चलते इन्हें स्थगित किया गया था।
यह भी पढ़ें

CBSE EXAM: परीक्षाएं होगी या नहीं, सीबीएसई देगा सुप्रीम कोर्ट में जवाब

यूं चलेंगी परीक्षाएं (आयोग के अनुसार)
पशुपालन अधिकारी (पशुपालन विभाग) परीक्षा भर्ती-2019: 2 अगस्त
पुस्तकालयाध्यक्ष (भाषा एवं पुस्तकालय विभाग)ग्रेड द्वितीय भर्ती-2019: 2 अगस्त
प्राध्यापक स्कूल (संस्कृत शिक्षा विभाग)भर्ती-2918: 4 से 7 अगस्त
असिस्टेंट प्रोफेसर ब्रॉड स्पेशलिटी (चिकित्सा शिक्षा)भर्ती -2020:11 अगस्त
असिस्टेंट प्रोफेसर सुपर स्पेशलिटी (चिकित्सा शिक्षा) भर्ती-2020:13-14 अगस्त
मूल्यांकन अधिकारी (योजना विभाग)-भर्ती 2020: 23 अगस्त
डिप्टी कमांडेंट (गृह सुरक्षा विभाग)-भर्ती 2020: 23 अगस्त
सीनियर डेमोंस्ट्रेटर (चिक्तिसा शिक्षा विभाग)भर्ती-2020: 13 से 17 सितंबर
एसीएफ एवं वन रेंज अधिकारी (ग्रेड प्रथम)-20 से 27 सितंबर
तत्काल भरें विस्तृत आवेदन पत्र
सचिव ने बताया कि कई अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं। ऐसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही साक्षात्कार की तिथि एवं समय पर दो प्रतियों में समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ प्रस्तुत कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो