script

RPSC Recruitments: दिसंबर में भरें सरकारी नौकरियों के फॉर्म

locationअजमेरPublished: Nov 30, 2021 05:47:18 pm

Submitted by:

raktim tiwari

सरकार से मिली है आयोग को 588 पदों की भर्तियां। सहायक सांख्यिकी अधिकारी के भर्ती 1 दिसंबर से।

rpsc online form

rpsc online form

अजमेर.

राज्य के हजारों युवाओं-बेरोजगारों के लिए दिसंबर अहम रहेगा। इस दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग गृह, सांख्यिकी, कृषि विभाग, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़ी भर्तियों के आवेदन भरवाएगा। शुरुआत मंगलवार से सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन से होगी।
भर्तियां और आवेदन का दौर
1-सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग)-2021
पद: टीएसपी-15, नॉन टीएसपी-203ऑनलाइन फॉर्म-1 से 20 दिसंबर (रात्रि 12 बजे तक)
2-सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग)-2021पद-टीएसपी-8, नॉन टीएसपी-13ऑनलाइन फार्म-6 से 25 दिसंबर (रात्रि 12 बजे तक)
3-आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग (केमिस्ट)-2021
पद-1
ऑनलाइन फार्म- 7 से 26 दिसंबर (रात्रि 12 बजे तक)
4-गृह विभाग (सहायक निदेशक-सीनियर साइंटिफिक अधिकारी)-2021
पद-सहायक निदेशक (डीएनए)-2, सहायक निदेशक (साइबर फोरेंसिक)-1, सहायक निदेशक (पॉलीग्राफ डिविजन)-1, सीनियर साइंटिफिक अधिकारी (डीएनए)-3, सीनियर साइंटिफिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक)-2, सीनियर साइंटिफिक अधिकारी (पॉलीग्राफ)-2
ऑनलाइन फॉर्म-8 से 27 दिसंबर (रात्रि 12 बजे तक)
5-चिकित्सा शिक्षा विभाग (असिस्टेंट प्रोफेसर)-2021
पद: सहायक प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशलिटी) एनिस्थियोलॉजी-21, एनाटॉमी-4, बायोकेमिस्ट्री-2, जनरल मेडिसन-32, जनरल सर्जरी-41, जिरियेटिक मेडिसन-3, माइक्रोबायलॉजी-2, ऑब्स्ट्रेक्टिस एंड गाइनोकॉलोजी-41 ऑफ्थोमोलोजी-5, ऑर्थोपेडिक्स-29,ऑटो-राइनो-9, पीडियाट्रिक-22, फार्मोकॉलोजी-2, फिजिकल मेडिसन-रिहेबिलिटेशन-5, फिजियोलॉजी-2, साइकेट्री-9, पीएंडएसएम-2, रेडियोडाइग्नोसिस-18, रेडियोथेरेपी-3, स्किन-वीडी-3, टीबी एंड चेस्ट-11, डेंटल एंड प्रोस्थेटिक हैड सर्जरी-1, इमरजेंसी मेडिसन-14, पैलियाटिव मेडिसन-1सहायक प्रोफेसर (सुपर स्पेशलिटी)-कार्डियोलॉजी-1, कार्डियो वेस्कूलर-थॉरिक सर्जरी-5, गेस्ट्रोएन्ट्रॉली-3, मेडिकल ऑनकॉलोजी-4, नेफ्रोलॉजी-2, न्यूरोलॉजी-1, न्यूरो सर्जरी-9, पीडियाट्रिक सर्जरी-5, प्लास्टिस रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी-1, सर्जीकल गेस्ट्रोएन्ट्रॉलोजी-2, सर्जीकल ऑनकॉलोजी-4, यूरोलॉजी-3, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी-2, पीडियाट्रिक्स काॢडयोलॉजी-1, पीडियाट्रिक्स गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी-1, पीडियाट्रिक्स नेफ्रोलॉजी-1, पीडियाट्रिक्स न्यूरोलॉजी-1, पीडियाट्रिक्स पल्मोनेरी-1, रीनल ट्रांसप्लांटेशन (यूरोलॉजी)-3ऑनलाइन फॉर्म-3 से 22 दिसंबर (रात्रि 12 बजे तक )(विभाग भर्ती पदों की संख्या आयोग के अनुसार-सं)

ट्रेंडिंग वीडियो