scriptRPSC Recruitments: नवम्बर में होंगे कई इंटरव्यू और परीक्षा | RPSC Recruitments: RPSC interview and exam in November | Patrika News

RPSC Recruitments: नवम्बर में होंगे कई इंटरव्यू और परीक्षा

locationअजमेरPublished: Oct 27, 2021 09:04:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

अभ्यर्थियों को कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ-साथ साक्षात्कार से 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी।

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में कई विभागों के साक्षात्कार और संवीक्षा परीक्षा कराएगा। इनके कार्यक्रम जारी हो चुके हैं। अभ्यर्थियों को कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ-साथ साक्षात्कार से 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी।
व्याख्याता (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा) परीक्षा 11 से
व्याख्याता (आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा) संवीक्षा परीक्षा-2021 का आयोजन 11 से 13 नवम्बर तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा। 11 नवम्बर को सुबह 10 से 12.30 बजे काय चिकित्सा, द्रव्यगुण विज्ञान, रचना शरीर, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, क्रिया शरीर और शालाक्य तंत्र की परीक्षा होगी। 12 नवंबर को सुबह 10 से 12.30 बजे पंचकर्म और शल्य तंत्र तथा 13 नवम्बर को सुबह 10 से 12.30 बजे रोग निदान और अगद तंत्र की परीक्षा होगी। यह भर्ती 13 पदों के लिए कराई जा रही है।
साक्षात्कार 1 नवम्बर को
मूल्यांकन अधिकारी (आयोजना विभाग)और डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) भर्ती-2020 के साक्षात्कार 1 नवम्बर को कराए जाएंगे। इसमें डिप्टी कमांडेंट के 13 और मूल्यांकन अधिकारी के 6 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करनी जरूरी होगी। साक्षात्कार से 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी।
कृषि विभाग के साक्षात्कार 1 तक
कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती- 2020 के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार जारी हैं। साक्षात्कार 27 सितम्बर से प्रारंभ हुए। यह 1 नवंबर तक कराए जाएंगे। यह भर्ती 97 पदों के लिए कराई गई है।
सिविल इंजीनियर के साक्षात्कार
आयोग सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा-2018 के साक्षात्कार करा रहा है। द्वितीय चरण के साक्षात्कार 16 नवम्बर तक चलेंगे। इनके जरिए सरकार को करीब 1 हजार अभियंता मिलेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो