scriptRPSC: थोड़ी देर में शुरू होगी परीक्षा, नहीं भूलें मास्क पहनना | RPSC: school lecturer exam start soon on divisional head quarter | Patrika News

RPSC: थोड़ी देर में शुरू होगी परीक्षा, नहीं भूलें मास्क पहनना

locationअजमेरPublished: Aug 07, 2020 07:33:57 am

Submitted by:

raktim tiwari

अभ्यर्थियों का थर्मल स्केनर से तापमान चेक किया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।

rpsc exam

rpsc exam

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 जारी है। राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा कराई जा रही है।

शुक्रवार सुबह 9 से 12 बजे तक इतिहास और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सामान्य व्याकरण विषय की परीक्षा होगी। इसके लिए अभ्यर्थी एक घंटा पूर्व पहुंचना शुरू करेंगे। सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों का थर्मल स्केनर से तापमान चेक किया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
जोधपुर में 84 अभ्यर्थी बैठे
गुरुवार को व्याकरण पेपर में कोटा में साहित्य विषय में सर्वाधिक 351 (46.55 प्रतिशत) और व्याकरण में 113 (52.31 प्रतिशत)अभ्यर्थी बैठे। जबकि बीकानेर में साहित्य विषय में सर्वाधिक 134 (35.17 प्रतिशत) और व्याकरण में 117 (37.50 प्रतिशत)अभ्यर्थी शामिल हुए। अजमेर संभाग में साहित्य में 296 उपस्थित और 472 अनुपस्थित, व्याकरण में 139 अभ्यर्थी उपस्थित और 189 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जयपुर में साहित्य में 1422 अभ्यर्थी उपस्थित, 2106 अनुपस्थित तथा व्याकरण में 1659 उपस्थित और 1682 अनुपस्थित रहे। उदयपुर संभाग में साहित्य में 315 उपस्थित और 522 अनुपस्थित, व्याकरण में 180 अभ्यर्थी उपस्थित और 107 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जोधपुर संभाग में साहित्य में 144 उपस्थित और 203 अनुपस्थित, व्याकरण में 84 अभ्यर्थी उपस्थित और 107 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। भरतपुर संभाग में साहित्य में 291 उपस्थित और 508 अनुपस्थित, व्याकरण में 186 अभ्यर्थी उपस्थित और 243 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
पुराने कोर्स में किया बदलाव, यूं मिलेगा स्टूडेंट्स को फायदा

अजमेर. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने नए कौशल और रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू किए हैं। इनसे विद्यार्थियों को कॅरियर में फायदा मिलेगा। यह बात कुलपति प्रो. आर. पी.सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के कई पाठ्यक्रम संचालित हैं। समयानुकूल इनमें नवाचार जरूरी हैं। विवि ने नए शुरू हुए एमएससी भूगोल में रिमोट सेंसिंग, जीपीएस, रीजनल प्लानिंग जैसे बिंदू शामिल किए गए हैं। युवाओं के रोजगार को देखते हुए पर्यारवण विज्ञान विभाग में बीएससी ऑनर्स कोर्स शुरू किया गया है। इसमें बारहवीं पास विद्यार्थियों को मेरिट आधार परदाखिले मिलेंगे। इसी तरह एमएससी माइक्रोबायलॉजी और बायोटेक्निलॉजी में जैव तकनीक, मेडिकल माइक्रोबायॉलोजी और अन्य तकनीक पढ़ाई जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो