अजमेर

थोड़ी देर में शुरू होगी वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरFeb 16, 2019 / 08:57 pm

raktim tiwari

rpsc exam 2018

अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 की शुरुआत रविवार से होगी। आयोग ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

सचिव पी. सी. बेरवाल के अनुसार प्रदेश के सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर 17 से 20 फरवरी तक परीक्षा कराई जाएगी। अलग-अलग समूह में विषयवार परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी। आयोग ने केंद्रों पर परीक्षा सामग्री पहुंचा दी है। परीक्षा सातों संभाग मुख्यालयों पर होगी।
ये होगा कार्यक्रम
समूह ए
17 फरवरी- सामान्य ज्ञान (सुबह 9.30 से 11.30 बजे), सामाजिक विज्ञान (दोपहर 2.30 से 5 बजे)
18 फरवरी-विज्ञान (सुबह 9.30 से 11.30 बजे), गणित (दोपहर 2.30 से 5 बजे)
समूह बी
19 फरवरी-सामान्य ज्ञान (सुबह 9.30 से 11.30 बजे), संस्कृत (दोपहर 2.30 से 5 बजे)
20 फरवरी-हिंदी (सुबह 9.30 से 11.30 बजे), अंग्रेजी (दोपहर 2.30 से 5 बजे)
विषयवार कुल अभ्यर्थी
सामान्य ज्ञान-92324, सामाजिक विज्ञान-50592, विज्ञान-20616, गणित-21960, सामान्य ज्ञान-104348, संस्कृत-46868, हिंदी-44280, अंग्रेजी-16920

संभागवार कुल परीक्षा केंद्र (चारों दिन)
अजमेर-120, भरतपुर-115, बीकानेर-167, जयपुर-540, जोधपुर-116, कोटा-123, उदयपुर-130

अब बनेगी ई-लाइब्रेरी

अध्यक्ष दीपक उप्रेती आयोग में हाईटेक लाइब्रेरी तैयार करने के इच्छुक हैं। इसके लिए बाकायदा लाइसेंस लिया जाएगा। आयोग के गेस्ट हाउस या अन्य हॉल में कंप्यूटर लगाकर ऑनलाइन लाइब्रेरी तैयार की जाएगी। आयोग में साक्षात्कार लेने आने वाले विशेषज्ञ, अभ्यर्थी, शोधार्थी, स्टाफ सदस्य यहां ई-कंटेंट पढ़ सकेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.