scriptRPSC: 13 सितंबर से शुरू होगी वरिष्ठ प्रदर्शक संवीक्षा परीक्षा | RPSC: Sr. Demonstrator exam start form 13th september | Patrika News

RPSC: 13 सितंबर से शुरू होगी वरिष्ठ प्रदर्शक संवीक्षा परीक्षा

locationअजमेरPublished: Aug 15, 2020 07:53:15 am

Submitted by:

raktim tiwari

परीक्षा अजमेर व जयपुर जिला मुख्यालय पर कराई जाएगी।

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में वरिष्ठ प्रदर्शक (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2020 का आयोजन 13 से 17 सितंबर तक होगा। परीक्षा अजमेर व जयपुर जिला मुख्यालय पर कराई जाएगी।

संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि 13 सिंतबर को सुबह 9 से 12 बजे एनॉटोमी, दोपहर 2 से 5 बजे बायोकेमिस्ट्री, 14 सितंबर को सुबह 9 से 12 बजे बायो फिजिक्स, दोपहर 2 से 5 बजे कम्यूनिटी मेडिसन, 15 सितंबर को सुबह 9 से 12 बजे डेंटिस्ट्री, दोपहर 2 से 5 बजे फोरेंसिक मेडिसन का पेपर होगा। इसी तरह 16 सितंबर को सुबह 9 से 12 बजे माइक्रोबायलॉजी, दोपहर 2 से 5 बजे पैथेलॉजी, 17 सितंबर को सुबह 9 से 12 बजे फार्माकॉलोजी तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक फिजियोलॉजी का पेपर होगा।
अभ्यर्थी को मिली सुविधा, 17 से कर सकेंगे ऑनलाइन संशोधन

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा अधिकारी और पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी संवीक्षा परीक्षा- 2019 और प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 में शामिल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का विकल्प दिया है। अभ्यर्थी 17 से 26 अगस्त तक संशोधन कर सकेंगे।
संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि शु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग), पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी (भाषा एवं पुस्तकालय विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2019 का आयोजन 2 अगस्त को हुआ था। प्राध्यापक (संस्कृत सिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 का आयोजन 4 से 7 अगस्त तक हुआ था। अभ्यर्थियों को 17 से 26 अगस्त तक आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का विकल्प दिया गया है।
अभ्यर्थी नाम, परीक्षा केन्द्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए ई-मित्र, ऑनलाइन बैंकिंग से 300 रुपए शुल्क देना होगा। ऑफ लाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संशोधन परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो