scriptRPSC: Sub inspector second phase interiew letter upload | RPSC: सब इंस्पेक्टर के द्वितीय चरण के ​​इंटरव्यू लेटर अपलोड | Patrika News

RPSC: सब इंस्पेक्टर के द्वितीय चरण के ​​इंटरव्यू लेटर अपलोड

locationअजमेरPublished: Jan 31, 2023 09:59:33 pm

Submitted by:

raktim tiwari

साक्षात्कार के समय सभी मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने जरूरी होंगे।

सब इंस्पेक्टर के द्वितीय चरण के ​​इंटरव्यू लेटर अपलोड
सब इंस्पेक्टर के द्वितीय चरण के ​​इंटरव्यू लेटर अपलोड

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि साक्षात्कार 6 से 16 फरवरी तक होंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार द्वितीय चरण में लगभग 324 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाएंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.