script

RPSC: आरपीएससी की तीन भर्तियों के साक्षात्कार स्थगित

locationअजमेरPublished: Oct 28, 2021 09:58:53 am

Submitted by:

raktim tiwari

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने तीन भर्तियों के साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं।

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने तीन भर्तियों के साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं। संयुक्त सचिव नीतू यादव के अनुसार मूल्यांकन अधिकारी (आयोजना विभाग)-2020, डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग)-2020 के 1 नवम्बर तथा सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 के पदों के लिए 9 से 16 नवम्बर तक होने वाले साक्षात्कार स्थगित किए गए हैं। नया साक्षात्कार कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
सिर्फ 3.20 लाख अभ्यर्थियों ने अजमाई आरएएस प्री. परीक्षा में किस्मत

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे प्रतिष्ठित आरएएस प्री. परीक्षा 2021 कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आयोजित हुई। कुल पंजीकृत 6.48 लाख में से महज 3 लाख 20 हजार 34 अभ्यर्थी (49.37 प्रतिशत)परीक्षा में बैठे। परीक्षा से 51.63 प्रतिशत अभ्यर्थी दूर रहे।
सचिव नीतू यादव ने बताया कि राज्य के 2046 केंद्रों पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन हुआ। राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवाओं के 625 (कुल 988) आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में कुल 6 लाख 48 हजार 181 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3 लाख 20 हजार 34 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। जबकि 3 लाख 28 हजार 147 अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठे।
अस्पताल से पहुंचकर दी परीक्षा

जयपुर में एक महिला अभ्यर्थी डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती थी। उसकी प्लेटलेट्स भी कम हो रही थीं। उसके परिजनों ने अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव से अस्पताल के निकट केंद्र आवंटन का आग्रह किया। डॉ. यादव ने मानवीय आधार पर इसकी स्वीकृति प्रदान की। आयोग ने कई नवजात शिशुओं की माता, दिव्यांग अभ्यर्थियों को मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर निकटवर्ती केंद्र आवंटित किए।

ट्रेंडिंग वीडियो