अजमेर

आई.जी. की रिपोर्ट पर हैं RPSC की नजरें, तय होगा इस पेपर का भविष्य

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरMar 16, 2019 / 06:25 am

raktim tiwari

rpsc exam 2018

अजमेर.
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के तहत वॉट्सएप पर आए हिंदी के पेपर मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग को जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक की रिपोर्ट का इंतजार है। इस रिपोर्ट के आधार पर फुल कमीशन हिंदी विषय की परीक्षा को लेकर अहम फैसल लेगा।
आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के तहत बीते साल 1 नवम्बर को सुबह 9 से 11.30 बजे हिंदी का पेपर हुआ था। बाडमेर में वॉट्सएप पर हिंदी विषय का ‘ओ’ सीरीज का पेपर आ गया। आयोग और पुलिस की गहन पड़ताल में बाडमेर का माधव कॉलेज और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी और पार्षद चन्हित हुआ। इसके अलावा कॉलेज में परीक्षा से पहले सीसीटीवी कैमरा बंद होने, केंद्राधीक्षक की कथित मिलीभगत भी सामने आई।
पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी

आयोग ने बाडमेर जिला प्रशासन और पुलिस से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। इस दौरान विधानसभा चुनाव और कलक्टर-एसपी के तबादले होने से रिपोर्ट नहीं मिल पाई। लिहाजा ने आयोग ने जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।
आयोग को करनी है बड़ी कार्रवाई

हिंदी के पेपर से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट पर आयोग को बड़ी कार्रवाई करनी है। आई.जी. की रिपोर्ट को अध्यक्ष दीपक उप्रेती की सदारत में होने वाली फुल कमीशन बैठक में रखा जाएगा। आयोग केंद्राधीक्षक, कर्मचारी-पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके अलावा हिंदी के पेपर और इसके परिणाम को लेकर अहम फैसला लिया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.