scriptRPSC: मास्क पहनकर जाएं केंद्र में, थोड़ी देर में शुरू होगी परीक्षा | RPSC: Wear mask, Assistant professor exam start soon | Patrika News

RPSC: मास्क पहनकर जाएं केंद्र में, थोड़ी देर में शुरू होगी परीक्षा

locationअजमेरPublished: Aug 11, 2020 06:41:52 am

Submitted by:

raktim tiwari

अजमेर जिला मुख्यालय पर सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा ।

rpsc exam

rpsc exam

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा-2020 की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग के तत्वावधान में मंगलवार से अजमेर जिला मुख्यालय पर परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचने के अलावा मास्क पहनना जरूरी होगा।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि सहायक आचार्य (ब्रॉड स्पेशलिटी) और सहायक आचार्य (सुपर स्पेशिलिटी) संवीक्षा परीक्षा-2020 की शुरुआत मंगलवार से होगी। अजमेर जिला मुख्यालय पर सुबह और शाम की पारी में विषयवार 14 अगस्त तक पेपर चलेंगे। अभ्यर्थियों को केंद्रों पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी होगा।
11 अगस्त को होने वाले पेपर (तिथि और समय आयोग के अनुसार)
(ब्रॉड स्पेशलिटी) सुबह 9 से 12 बजे-एनेस्थेलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, कम्यूनिटी मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, वर्नोलॉजी एंड लेप्रोसी, जनरल सर्जरी, आब्सेट्रेक्टिस एन्ड गाइनोकोलॉजी, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोलॉजिकल फिजिक्स, रेडियोथेरेपी, ट्यूबरक्लोसिस एंड पलमेनेरी मेडिसन
दोपहर 2 से 5 बजे-बायोफिजिक्स, जनरल मेडिसन, माइक्रोबायलॉजी, न्यूक्लीयर मेडिसन, ऑफ्थेमॉलोजी, ऑर्थोपेडिक्स, फार्मोकॉलोजी, फिजिकल मेडिसन एंड रिहेबीलिटेशन और साइकेट्री
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो