रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि शनिवार रात्रि से रविवार मध्य रात्रि तक यात्रीभार अधिक रहने की संभावना के कारण प्रमुख मार्गों जयपुर, नागौर, केकड़ी, कोटा भीलवाड़ा सहित किशनगढ़, पुष्कर, मालपुरा, डेगाना व डीडवाना आदि क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बसों को तैयार रखा गया है।
दिल्ली-हरियाणा के लिए भी अतिरिक्त बसें रोडवेज प्रबंधन का मानना है कि जिलेभर से निजी सैक्टर में काम करने वाले युवा जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम व उत्तर प्रदेश के नोएडा आदि तक जाएंगे। ऐसे में जयपुर-दिल्ली मार्ग पर रोडवेज की अतिरिक्त बसों का भी इंतजाम किया गया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब आदि राज्यों की बसें भी इन मार्गों पर चलेंगी।
बस स्टैंड पर सुरक्षा बढ़ाई रोडवेज प्रबंधन ने 15 से अधिक बसों को रिजर्व रखा है। यात्रीभार अनुसार इन्हें संबंधित रूट पर चलाया जाएगा। कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बस स्टैंड पर विशेष सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसके लिए सुरक्षाकर्मी व गार्ड प्लेटफार्म पर तैनात रहेंगे।