अंग्रेजी माध्यम का स्कूल स्थानीय लोगों का कहना है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना के स्वामित्व वाली इस बेहतरीन इमारत में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खोला जाना उचित रहेगा। इससे क्षेत्र के बच्चों को पास में ही अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिल पाएगी।
प्रस्ताव में भी नहीं नाम मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से शिक्षा निदेशालय को प्रस्तुत किए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के प्रस्तावों में इस विद्यालय का नाम नहीं है। दूसरी ओर सूची में 500 मीटर की परिधि के स्थित इन्फेंट स्कूल, कायस्थपाडा स्कूल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना के नाम शामिल हैं। जबकि, इस इमारत में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोले जाने से भामतीपुरा परिक्षेत्र के बच्चों को सहूलियत होती।
इनका कहना है संघ की ओर से जिला कलक्टर और सीडीईओ को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।
- राजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ धौलपुर इमारत शिक्षा विभाग की ही है। फिलहाल जिला प्रशासन ने इसे पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र व एक एनजीओ को अस्थाई रूप से आवंटित किया है। नए जिला कलक्टर आने पर यहां पुन: स्कूल शुरू किए जाने पर चर्चा की जाएगी।
- मुकेश गर्ग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, धौलपुर