जवाजा थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि गिर्वा उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका शुक्रवार को राजकीय कार्य से उदयपुर से जयपुर जा रही थीं। नाहरपुरा चौराहे से पहले सूरजपुरिया चौराहे पर एक मोपेड सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के लिए चालक ने जीप को सडक से नीचे उतारा।
इसी दौरान वाहन का टायर फट गया। इससे जीप असंतुलित होकर एक मकान की दीवार से जा टकराई। इससे जीप में सवार उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, चालक उदयपुर निवासी प्रेमसिंह तथा गनमैन महेन्द्रसिंह चोटिल हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी राहुल जैन एवं जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसडीएम खेमका को दूसरे वाहन से जयपुर के लिए रवाना किया गया। जीप चालक प्रेमसिंह व गनमैन महेन्द्र सिंह को अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अस्पताल पीएमओ डॉ. एसएस चौहान भी ट्रोमा वार्ड पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
टैम्पो पलटने से 7 घायल पुष्कर ( अजमेर ). भटबाय रोड पर शुक्रवार को सवारी टेंपो पलटने से सात जने घायल हो गए। इनमें से पांच जने गंभीर हालत में अजमेर रेफर किए गए । इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का इलाज कराया।
सहायक उप निरीक्षक अमरचंद गोरा ने बताया कि सवारियों से भरा टेंपो पुष्कर आ रहा था। सामने से मोटरसाइकिल आने पर उस बचाने की कोशिश में टेंपो पलट गया। इनमें से पांच घायल इलाज के लिए अजमेर रेफर किए गए तथा दो का प्राथमिक उपचार कराया गया। सभी सवारियां पावर हाउस की ढाणी के रहने वाली हैं तथा मंदिर के दर्शन कर लौट रही थीं।