नहीं ले जा सकेंगे अस्त्र-शस्त्र जिले में कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं करेगा। यह प्रतिबंध शस्त्र अनुज्ञापत्र नवीनीकरण एवं थाने पर जमा कराने के लिए विचरण करने तथा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, होमगार्ड, सेना एवं राज्य व केन्द्रीय कर्मचारी जो कानून व्यवस्था के लिए हथियार रखने के लिए अधिकृत हैं पर लागू नहीं होगा।
उत्तेजक नारेबाजी की तो खैर नहीं सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार की उत्तेजक नारेबाजी, आपत्तिजनक गायन आदि प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा, और इनका सार्वजनिक स्थल पर उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा।
डीजे पर लगाया प्रतिबंध जिले में डीजे (म्यजिक सिस्टम) का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। जिला कलक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश दिए। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबन्धात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो वह भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा अन्य सु-संगत विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।
ड्रोन से रखेंगे नजर रामनवमी, रमजान, महावीर जयन्ती एवं अम्बेडकर जयंती आदि को देखते हुए मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से हुए संवाद कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोजनकर्ताओं से रूटचार्ट लेकर उनका निरीक्षण कर निर्धारण किया गया है। जुलूस एवं शोभायात्रा पर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन द्वारा निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई जाएगी।
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर जुलूस एवं शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर भावना भडक़ाने वाले कमेन्ट्स करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा इस पर गहरी नजर रखी जा रही है।
कलक्टर-एसपी ने किया फ्लैग मार्च शुक्रवार शाम को धौलपुर में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। महात्मानन्द की बगीची से शुरू हुआ फ्लैग मार्च पुराना शहर, फद्दी का चौराहा, अस्पताल रोड, हरदेव नगर, जगन चौराहा, सराय गजरा रोड, लाल बाजार, बजरिया होकर गुजरा।
इनका कहना है जिले में जयंतियों और विभिन्न धार्मिक आयोजनों को देखते कानून-व्यवस्था बिगाडऩे की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। असामाजिक तत्वों पर खास नजर रखी जा रही है। शांतिपूर्वक व भाईचारे की भावना के साथ सभी आयोजन किए जाएंगे।
- राकेश कुमार जायसवाल, जिला कलक्टर धौलपुर जिले में सभी सौहार्दपूर्वक त्योहार, शोभायात्राओं का आयोजन करें। असामाजिक तत्वों को पाबंद किया गया है। सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है।
- नारायण टोगस, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर
- नारायण टोगस, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर