scriptजूड़ो-कराटे में सीखे आत्मरक्षा के गुर | Self-defense tricks learned in Judo-Karate | Patrika News
अजमेर

जूड़ो-कराटे में सीखे आत्मरक्षा के गुर

समर कैंप : हेयर-एंड-ब्यूटी क्लासेज में मेकअप का प्रशिक्षण
‘पत्रिका इन एज्यूकेशन’ तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन बालुपुरा में चल रहे समर कैंप-2023 में युवा कई कलाओं में पारंगत होने लगे हैं। विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण लेकर खुद को तराशने में जुटे हैं।

अजमेरJun 08, 2023 / 12:06 am

Dilip

जूड़ो-कराटे में सीखे आत्मरक्षा के गुर

जूड़ो-कराटे में सीखे आत्मरक्षा के गुर

अजमेर. ‘पत्रिका इन एज्यूकेशन’ तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन बालुपुरा में चल रहे समर कैंप-2023 में युवा कई कलाओं में पारंगत होने लगे हैं। विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण लेकर खुद को तराशने में जुटे हैं।
पत्रिका इन एजुकेशन क्लासेज में स्पोकन इंग्लिश और मेहंदी की क्लास में कई डिजाइन सीखे। अब तक सिंपल डिजाइन, ब्राइडल, अरेबिक मेहंदी, लेटेस्ट डिजाइन बनाना सीखा है।निशा चौहान

मेहंदी और हेयर एंड ब्यूटी की क्लासेज ज्वाइन कर रखी हैं। पुष्कर से रोज यहां समर कैंप अटेंड करने आ रही हूं।
अभी तक क्लास में फेशियल, हेयर स्टाइल, हेयर कटिंग की बारीकियां सिखाई गई हैं। कैंप में कई तकनीकी जानकारी मिल रही है।

शालू कुमारी

योगा, मेहंदी और ज़ुम्बा की क्लासेज ज्वाइन कर रखी हैं। अभी तक सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम जैसे कई आसन सीखे हैं। योग से सेहतमंद रहने के टिप्स भी बताए गए हैं।वाणी टांक
मेहंदी और हेयर एंड ब्यूटी की क्लासेज ज्वाइन कर रखी हैं। वैक्सीन, फेशियल, मेकअप अलग तरह की हेयर कटिंग, हेयर स्टाइल, बालों को कर्ल करना सीख लिया है।

प्राची भारद्वाज

पुष्कर इंडियंस ने जीता उद्घाटन मुकाबला
क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू
पुष्कर. मेला स्टेडियम में बुधवार को क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता-2023 का नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक एवं थाना प्रभारी रवीश सामरिया ने बॉलिंग-बैटिंग कर उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच में सुग्रीवा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुष्कर इंडियंस ने नंदकिशोर रावत के 27 और रोहित के 15 रनों की बदौलत 6 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम के नंदकिशोर रावत को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।आज इनके बीच मैच
प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला नियमित मुकाबला लक्ष्य इलेवन-एबी इलेवन और दूसरा सिद्धेश्वर सुपरकिंग-पुष्कर नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

Home / Ajmer / जूड़ो-कराटे में सीखे आत्मरक्षा के गुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो