अजमेरPublished: Jun 08, 2023 12:06:49 am
Dilip Sharma
समर कैंप : हेयर-एंड-ब्यूटी क्लासेज में मेकअप का प्रशिक्षण
'पत्रिका इन एज्यूकेशन' तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन बालुपुरा में चल रहे समर कैंप-2023 में युवा कई कलाओं में पारंगत होने लगे हैं। विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण लेकर खुद को तराशने में जुटे हैं।