ब्लॉसम स्कूल के पास शाम करीब 6.00 बजे एक रिक्शा आया जिसमें 5 लोग बैठे हुए थे । इन लोगों ने बोरे में रखे कपड़े निकाल कर सडक़ पर फेंकना शुरू कर दिया । जबकि मौके पर ही बड़ा कचरा पात्र है। इस घटना को देख रहे सुदेश शर्मा नाम के युवक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे ई रिक्शा में बैठकर उद्यान वाले मार्ग पर आ गए । लेकिन कपड़े फेंकना जारी रखा । शर्मा ने अपनी कार से उनका पीछा कर भगत सिंह पार्क के पास ई रिक्शा के आगे कार लगा दी ।

इनका कहना है . . . .
कचरा बीनने वाले कुछ लोग ई रिक्शा में पुराने कपड़े कहीं से ला रहे थे कुछ तो लापरवाही से गिर गए और कुछ उनके काम के नहीं थे तो उन्होंने गिरा दिए । ई रिक्शा जप्त कर जांच की जा रही है।