scriptस्वच्छता अभियान: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह का आयोजन | Service week on Prime Minister Narendra Modi's birthday | Patrika News

स्वच्छता अभियान: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह का आयोजन

locationअजमेरPublished: Sep 18, 2019 03:51:42 pm

Submitted by:

Preeti

स्वच्छता अभियान: – प्लास्टिक अपशिष्ट खत्म करने का लिया संकल्प
– रैली व प्रतियोगिताओं के जरिए किया जागरूक
 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह

अजमेर. राजकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College)में मंगलवार में स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण समिति के तत्वावधान में जलशक्ति संरक्षण और स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन Waterpower conservation and sanitation fortnight organized किया गया। इस दौरान कॉलेज से प्लास्टिक अपशिष्ट खत्म करने का संकल्प लिया गया। प्राचार्य डॉ. चेतन प्रकाश ने कहा कि सार्वजनिक और निजी जीवन में स्वच्छता बेहद आवश्यक है। स्वच्छता और स्वास्थ्य एकदूसरे के पूरक हैं। हमें देश, प्रदेश और शहर को साफ, स्मार्ट और हरीतिमा युक्त बनाना चाहिए। संयोजक डॉ. तारा ने कहा कि केंद्र और राज्य स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की पहल की गई है। पखवाड़े के दौरान नारा लेखन, पोस्टर, निबंध और व्याख्यान प्रतियोगिता हुई। नेहा जोशी, निकिता, सुमन शर्मा, कोमल दिवान, हेमा कंवर, मुस्कान सोलंकी, शहबान बानो, निधि सिंह विजेता रही। डॉ. उमेश भार्गव ने भी संबोधित किया। डॉ. बृजकिशोर ने धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह
अजमेर रेल मंडल : मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार कश्यप ने रेल कर्मचारिओं, अधिकारियों, स्काउट एवं गाइड, कुली, वेंडर, सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों, चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों को अजमेर स्टेशन पर स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित मंडल के अन्य अधिकारिओं की अगुवाई में स्वच्छता रैली(Cleanliness rally)निकाली गई। वरिष्ठ कलाकार गोपाल बंजारा और उनकी टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नाटक संयोजक हेमलता माथुर, वरिष्ठ कलाकार संदीप कुमार, मुकेश अजमेरा, अनुराधा कुमारी, रितु गोयल और संजय सेठी आदि कलाकारों ने अभिनय किया। संस्कार भारती अजयमेरू ने रंगोली सजाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह
लॉयंस क्लब (Lions Club)अजमेर पृथ्वीराज ने नई चौपाटी पर भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum)के स्वच्छता अभियान में भाग लिया। संयोजक पंकज लोढ़ा व क्लब सचिव गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस दौरान पोस्टर, बैनर, पैम्पलेट के माध्यम से आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया। लॉयंस क्लब शौर्य की अध्यक्ष सुनीता शर्मा, सुनीता गोयल, रीना श्रीवास्तव, आभा गांधी, राजेन्द्र जैन, संजय मंगल, नवनीत पंत और अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो