scriptऑपरेशन थियेटर के बाहर अचानक गिरा छत का प्लास्टर, इतने मरीज हुए जख्मी | seven people injured in jln hospital because of this reason | Patrika News

ऑपरेशन थियेटर के बाहर अचानक गिरा छत का प्लास्टर, इतने मरीज हुए जख्मी

locationअजमेरPublished: Dec 04, 2018 12:50:03 pm

Submitted by:

सोनम

www.patrika.com/ajmer-news

seven people injured in jln hospital because of this reason

ऑपरेशन थियेटर के बाहर अचानक गिरा छत का प्लास्टर, इतने मरीज हुए जख्मी

अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के ईएनटी विभाग के ऑपरेशन थियेटर के बाहर छत का प्लास्टर गिरने से तीन मरीज जख्मी हो गए। अचानक छत का प्लास्टर गिरने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि घायल मरीजों का प्राथमिक उपचार के बाद ऑपरेशन किया।

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के ईएनटी विभाग के ऑपरेशन थियेटर के बाहर सुबह 8.30 बजे मरीज ऑपरेशन के लिए इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक थियेटर के बाहर पोर्च की सीलिंग का प्लास्टर का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। इसकी चपेट में यहां इंतजार कर रहे करीब चार से पांच मरीज आ गए। सिर में प्लास्टर गिरने से तीन मरीज के सिर में चोट आई। लहूलुहान होने पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। छत का प्लास्टर गिरने की सूचना पर अस्पताल में भी अफरा-तफरी का मौहाल हो गया। सूचना पर ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पी.सी वर्मा पहुंचे चिकित्सकों ने घायल मरीजों के उपचार के बाद उनके नाक, कान, गले के ऑपेशन किए।
सिरमें आई चोटें
प्रत्यक्षदर्शी सरवाड़ स्याह निवासी रामराज ने बताया कि वह बहन के गले की गांठ का ऑपरेशन करवाने आया था। तभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों पर छत का प्लास्टर गिर गया। इसमें तीन-चार मरीजों के सिर में चोट आई। राजेन्द्र साहू ने बताया कि ईएनटी ऑपरेशन थियेटर के बाहर मरीज और उनके परिजन बैठे थे तभी थियेटर के बाहर का प्लास्टर गिरने से यहां बैठे मरीज जख्मी हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो