अजमेर

Shaib Chittur dispute: खादिम ने वीडियो जारी कर जताया खेद

गरीब नवाज के किसी अकीदतमंद को ठेस पहुंचाने का उनका इरादा नहीं है।

अजमेरAug 17, 2022 / 05:59 pm

raktim tiwari

खादिम ने वीडियो जारी कर जताया खेद

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पैदल हज यात्री शाहिब चित्तूर की जियारत के दौरान उपजे घटनाक्रम के बाद बुधवार को खादिम ने वीडियो जारी कर खेद जताया। उन्होंने एकाएक हुए वाकये पर अफसोस जताते हुए शाहिब की हज यात्रा पूरी होने की दुआ की।

मंगलवार सुबह पैदल हज यात्री शाहिब चित्तूर गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी ने पहुंचा था। यहां मजार शरीफ पर दुआ पढ़ने के दौरान खादिम ने परम्परानुसार उसके सिर पर हाथ रखा। इस पर शाहिब ने उनका हाथ छिटक दिया। खादिम ने उसका व्यवहार देखकर आस्ताना शरीफ से बाहर जाने को कहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो जारी कर जताया खेद

वीडियो वायरल होने तथा सोशल मीडिया पर कमेंट आने के बाद खादिम ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। इसमें कहा कि खादिम अक्सर दुआ पढ़ते वक्त परंपरानुसार सिर पर हाथ रखते हैं। शाहिब के हाथ छिटकाने वे सकते में आ गए। गरीब नवाज के किसी अकीदतमंद को ठेस पहुंचाने का उनका इरादा नहीं है। किसी की भावना आहत हुई तो उन्हें अफसोस है। वे खुदा से पैदल हज यात्री की मुराद पूरी करने की दुआ करेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.