अजमेर

Shamefull: बरसात तो रुक गई साहब, यह अब तक बैठे हैं छतरी के नीचे

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरOct 18, 2018 / 06:46 pm

raktim tiwari

monsoon ends work slow

अजमेर/ब्यावर.
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शहर में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न मदों में होने वाले निर्माण कार्य शुरू किए गए। ये कार्य अधूरे ही छोड़ दिए गए है। इन कामों को वापस शुरू नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों को परेशानी होने के साथ ही हादसे की आशंका भी बनी रहती है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी अब तक बरसात होने का कारण बता रहे थे। अब बरसात का मौसम भी जा चुका है। इसके बावजूद अधूरे काम की सुध नहीं ली जा रही है। इन अधूरे कामों के कारण दिनभर मिट्टी उड़ती रहती है। इससे लोगों में श्वांस संबंधी बीमारियां भी होने की आशंका बढ़ रही है।
गौरव पथ में अधूरा काम

अजमेर रोड बाइपास से लेकर पुरानी चुंगी चौकी तक बने गौरव पथ का काम करीब दो साल में भी पूरा नहीं हो सका है। हालात यह है कि फुटपाथ पर अब भी गंदगी पसरी है। डिवाइडर के मध्य लगाए पौधे सूखने लगे हैं। बरसात रुकने के बावजूद इस काम को पूरा करने की सुध नहीं ली जा रही है।
सतपुलिया विस्तारीकरण का काम

सतपुलिया विस्तारीकरण का काम शुरू हुए करीब आठ माह से अधिक का समय हो गया है। अब भी काम अधूरा पड़ा है। हालात यह है कि जगह-जगह सडक़ उबड़-खाबड़ हो रखी है। सडक़ के मुहाने पर ही गड्ढेे खुले पड़े हैं, जो हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। सतपुलिया की पुलिया का काम अधूरा पड़ा है। सडक़ निर्माण को लेकर अब तक काम शुरू नहीं हो सका है, जबकि विद्युत पोल शिफ्टिंग व पेड़ काटने का काम भी करीब-करीब पूरा हो चुका है।
नहीं हो सका शुरू काम

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करीब दो माह पहले उदयपुर रोड पानी की टंकी से गणेशपुरा चौराहा तक सडक़ निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ। इसके वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं। अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। कुछ दिनों पहले यहां पर गड्ढों में कंकरीट डाली गई। उसकी वापस सुध नहीं ली गई। वाहनों की आवाजाही के चलते यह कंकरीट उखडकऱ बिखर रही है। वाहनों के फिसलने व कंकर उछलने से राहगीरों के चोटिल होने की आशंका बनी रहती है।

Home / Ajmer / Shamefull: बरसात तो रुक गई साहब, यह अब तक बैठे हैं छतरी के नीचे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.