scriptसावर को झटका, आरक्षण लॉटरी पर भी असमंजस | Shock to Savar, confusion over reservation lottery | Patrika News

सावर को झटका, आरक्षण लॉटरी पर भी असमंजस

locationअजमेरPublished: Dec 14, 2019 01:31:02 pm

Submitted by:

Preeti

पंचायत राज चुनाव : पंचायत पुनर्गठन को लेकर 16 नवम्बर के बाद जारी अधिसूचना पर हाइकोर्ट की रोक

सावर को झटका, आरक्षण लॉटरी पर भी असमंजस

सावर को झटका, आरक्षण लॉटरी पर भी असमंजस

अजमेर. जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण लॉटरी खोलने के लिए तारीख तय कर दी हैं। उधर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की पंचायत पुनर्गठन को लेकर 16 नवम्बर के बाद जारी अधिसूचना पर रोक लगा दी है। इससे 1 दिसम्बर को सावर को पंचायत समिति बनाने की अधिसूचना पर भी रोक लग गई है। इससे जिला प्रमुख, प्रधान, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी भी प्रभावित होगी। अब जिला प्रशासन की ओर से जारी लॉटरी की तिथि में संशोधन संभव है। गौरतलब है कि केकड़ी और सरवाड़ पंचायत समितियों को विभाजित कर सावर को नई पंचायत समिति और 13 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई थीं।
यह भी पढ़ें

Ajmer News: महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाया पोस्टकार्ड अभियान

यह तय की गई थी लॉटरी की तिथि

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सरपंच व वार्डपंच की आरक्षण लॉटरी 18 और 19 दिसम्बर को उपखंड अधिकारी कार्यालयों में सुबह 10 बजे निकाला जाना तय किया गया है। वहीं प्रधान, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों की आरक्षण लॉटरी 20 व 21 दिसम्बर को कलक्ट्रेट में सुबह 11 बजे निकाला जाना प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

आंख बंद कर तैयार कर दी सड़कों की सूची

जारी किया गया लॉटरी कार्यक्रम

18 दिसम्बर (उपखंड अधिकारी कार्यालय)

पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, पीसांगन, भिनाय, जवाजा, अरांई, सरवाड़ के उपखंड अधिकारी कार्यालय में सरपंच और वार्डपंच के लिए आरक्षण तय किया जाएगा।
19 दिसम्बर (उपखंड अधिकारी कार्यालय)
पंचायत समिति श्रीनगर, मसूदा, किशनगढ़, सावर और केकड़ी के उपखंड अधिकारी कार्यालय में सरपंच और वार्डपंच के लिए आरक्षण तय किया जाएगा।

20 दिसम्बर (कलक्ट्रेट सभागार)
प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य (पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, श्रीनगर, पीसांगन, सरवाड़, केकड़ी, सावर)
21 दिसम्बर (कलक्ट्रेट सभागार)

पंचायत समिति सदस्य (पंचायत समिति भिनाय, मसूदा, जवाजा, अरांई, किशनगढ़)

यह भी पढ़ें

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री नकवी आएंगे अजमेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो