अजमेर

चिकित्सा सेवाओं में सीकर जिले ने मारी बाजी

अजमेर जिला दूसरे स्थान पर रहा, मिसाल डिस्ट्रिक हैल्थ रैंकिंग जारी

अजमेरJun 25, 2019 / 07:14 pm

CP

चिकित्सा सेवाओं में सीकर जिले ने मारी बाजी

अजमेर. नीति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के अनुसरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर जिलावार सम्पूर्ण राजस्थान की रैंकिंग घोषित की गई। इस रैंकिंग में राजस्थान में सीकर जिला प्रथम स्थान पर रहा वहीं अजमेर जिला दूसरे स्थान पर आया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर एवं शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं प.क. विभाग एवं मिशन निदेशक एनएचएम राजस्थान जयपुर डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मिसाल डिस्ट्रिक हैल्थ रैंकिंग मई 2019 जारी की गई। इसमें सीकर जिला प्रथम स्थान पर रहा वहीं अजमेर जिला दूसरे स्थान पर रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि मिसाल डिस्ट्रिक हैल्थ रैंकिंग हर माह जारी की जाती है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौसमी बीमारियों राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई है।
 

Home / Ajmer / चिकित्सा सेवाओं में सीकर जिले ने मारी बाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.