scriptस्टूडेंट्स पढ़ेंगे एन्टप्रन्योर और स्किल कोर्स, 25 कॉलेज में चलेगा एडमिशन प्रोसेस | Skill and enterprenuer course admission process start in college | Patrika News

स्टूडेंट्स पढ़ेंगे एन्टप्रन्योर और स्किल कोर्स, 25 कॉलेज में चलेगा एडमिशन प्रोसेस

locationअजमेरPublished: Jan 21, 2018 08:22:43 am

Submitted by:

raktim tiwari

जीसी भी इन पाठ्यक्रमों को मान्यता दे चुकी है। भविष्य में स्टूडेंट्स को रोजगार अथवा उद्यम लगाने में सुविधा मिलेगी।

skill course admission in colleges

skill course admission in colleges

रक्तिम तिवारी/अजमेर।

प्रदेश के सरकारी कॉलेज में उद्यमिता एवं कौशल विकास पाठ्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं। ऑनलाइन प्रवेश 22 जनवरी से शुरू होंगे। इन कोर्स को इग्नू के सहयोग से चलाया जाएगा। यूजीसी भी इन पाठ्यक्रमों को मान्यता दे चुकी है। भविष्य में स्टूडेंट्स को रोजगार अथवा उद्यम लगाने में सुविधा मिलेगी।
चौतरफा प्रतिस्पर्धा के माहौल में उद्यमिता और कौशल विकास पाठ्यक्रमों की मांग बढ़ रही है। इसके तहत सरकारी कॉलेज में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय के माध्यम से उद्यमिता और कौशल विकास पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं।
22 जनवरी से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इनके लिए 25 कॉलेज का पायलेट आधार पर चयन किया गया है। इन कॉलेज के विद्यार्थी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कहीं भी ऑनलाइन फार्म और फीस दे सकेंगे। विभिन्न कोर्स की फीस 1400 से 16 हजार 200 रुपए तक रखी गई है।
इन कॉलेज का चयन
ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस के लिए सरकार ने 25 कॉलेज का चयन किया है। इनमें एसपीसी-जीसीए, राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर , बांसवाड़ा, बालोतरा, भरतपुर, भरतपुर कन्या महाविद्यालय, भीलवाड़ा, बीकानेर कन्या महाविद्यालय, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, दौसा कन्या महाविद्यालय, धौलपुर, सांभरलेक, कालाडेरा, कोटपूतली, झालावाड़, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, नीमका थाना, रामगंज शेखावटी, टोंक और उदयपुर कन्या महाविद्यालय शामिल हैं। इन कॉलेज से स्टूडेंट्स फार्म भर सकेंगे। साथ ही कोर्स के बारे में जानकारी भी ले सकेंगे। कॉलेज को ऑनलाइन एडमिशन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी रखनी होंगी।
यह होंगे कोर्स

एडवांस सर्टिफिकेट इन इन्फॉरमेशन सिक्योरिटी, आईटी, सर्टिफिकेट इन फूड एन्ड न्यूट्रिशियन, सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज, एनजीओ मैनेजमेंट, परफॉरर्मिंग आटर््स-भरतनाट्यम एवं कर्नाटक संगीत, पोलट्री फार्मिंग, रूरल डवेलपमेंट, विज्युएल आट्र्स-पेंटिंग एवं एप्लाइड आट्र्स, सर्टिफिकेट इन वाटर हार्वेस्टिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, कम्यूनिकेशन एंड आईटी स्किल, फै्रंच लैंग्वेज, फंक्शनल इंग्लिश, एक्वाकल्चर, डिप्लोमा इन बिजनेस प्रोसेस ऑउटसोर्सिंग, क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश, टूरिज्म मैनेजमेंट (डिप्लोमा)
अभी चलते हैं ट्रेडिशनल कोर्स

राजस्थान के ज्यादातर कॉलेज में अभी तक ट्रेडिशन कोर्स ही चलते हैं। इनमें आट्र्स, साइंस और कॉमर्स के कोर्स शामिल हैं। कुछ कॉलेज में शॉर्ट टर्म कोस हैं, लेकिन उनमें स्टूडेंट्स ज्यादा एडमिशन नहीं लेते हैं। स्पोकन इंग्लिश क्लास, जेनपेक्ट के लैंग्वेज लेब बंद हो चुके हैं। स्टूडेंट्स को यूजी और पीजी लेवल पर रुटीन कोर्स ही पढऩे पड़ते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो