script'Slum city' inhabited for years among smart cities, officials failed | स्मार्ट सिटी के बीच बरसों से आबाद 'स्लम सिटी', अधिकारी हटाने में नाकाम | Patrika News

स्मार्ट सिटी के बीच बरसों से आबाद 'स्लम सिटी', अधिकारी हटाने में नाकाम

locationअजमेरPublished: Jul 16, 2023 11:04:17 pm

Submitted by:

Dilip Sharma

नेशनल हाईवे संख्या-8 पर खजूर की बेचते झाड़ू , झुग्गियों में रहते परिवार, सड़कों पर बच्चों की उधम-धाड़

स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में हो रहे करोड़ों के निर्माण और सौंदर्यीकरण के बीच ही स्लम-सिटी भी आबाद है। शहर के ब्यावर रोड राजकीय महाविद्यालय के बाहर फुटपाथ पर खजूर की झाड़ू बनाने वाले परिवार बसे हुए व उनके बच्चे सड़कों पर खेलते-दौड़ते नजर आते हैं।

स्मार्ट सिटी के बीच बरसों से आबाद 'स्लम सिटी', अधिकारी हटाने में नाकाम
स्मार्ट सिटी के बीच बरसों से आबाद 'स्लम सिटी', अधिकारी हटाने में नाकाम
अजमेर. स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में हो रहे करोड़ों के निर्माण और सौंदर्यीकरण के बीच ही स्लम-सिटी भी आबाद है। शहर के ब्यावर रोड राजकीय महाविद्यालय के बाहर फुटपाथ पर खजूर की झाड़ू बनाने वाले परिवार बसे हुए व उनके बच्चे सड़कों पर खेलते-दौड़ते नजर आते हैं। सालों से यहां का फुटपाथ मिनी स्लम सिटी का रूप लिए हुए है। फुटपाथ पर अवैध रूप से काबिज झुग्गी-झोपडि़यों में रहने वाले इन लोगों को प्रशासन नहीं हटा सका है। हालांकि यह लोग प्रशासन द्वारा अन्यत्र व्यवस्था करने पर यहां से हटने को तैयार हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.