सामाजिक अंकेक्षण 16 सितम्बर तक
अजमेरPublished: Sep 13, 2023 11:16:27 pm
ग्राम पंचायतों में होगा सामाजिक अंकेक्षण
केन्द्रीय कल्याणकारी योजनाओं का निष्पक्ष संस्थाओं के बीआरपी व वीआरपी दल (ग्राम संदर्भ व्यक्ति) सामाजिक अंकेक्षण 16 सितम्बर तक ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन योजनाएं शामिल हैं।


सामाजिक अंकेक्षण 16 सितम्बर तक
अजमेर. केन्द्रीय कल्याणकारी योजनाओं का निष्पक्ष संस्थाओं के बीआरपी व वीआरपी दल (ग्राम संदर्भ व्यक्ति) सामाजिक अंकेक्षण 16 सितम्बर तक ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन योजनाएं शामिल हैं। मनरेगा लोकपाल सुरेश सिंधी ने बताया कि अजमेर ग्रामीण में गगवाना, गनाहेड़ा, गेगल, झिरोता, अरांई में झिरोता, काकलवाड़ा, कनेईकलां, करांटी, कैरोट, जवाजा फतेहगढ़ सल्ला, गणेशपुरा, गोहाना, गोविंदपुरा, केकड़ी मानखंड मेवदाकलां, माेलकिया, सिलोरा के कुचील, मालियों की बाड़ी, मोतीपुरा में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं में किया जाएगा। इसी प्रकार मसूदा के धोलादांता, हनुतिया, पीसांगन के लामाना, लीड़ी, मकरेड़ा,सरवाड़ के केबानिया, खीरिया, सदापुर, सावर के कुशायता, मेहरुकलां, कालेड़ा कंवरजी व श्रीनगर के न्यारां, फारकिया, राजगढ़ व राजौसी में 16 सितम्बर तक होने वाली ग्राम सभाओं में सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। इसमें मनरेगा में हुए निर्माण कार्य, स्वच्छता मिशन योजनाओं में किए गए कामों का आंकलन व उनकी गुणवत्ता आदि के संबंध में आई शिकायतों की जांच की जाएगी।