scriptSpecial Train: हो जाइए तैयार, 1 जून से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन | Special Train: Train on tracks from 1st june | Patrika News

Special Train: हो जाइए तैयार, 1 जून से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

locationअजमेरPublished: May 31, 2020 08:41:56 am

Submitted by:

raktim tiwari

उत्तर पश्चिम रेलवे भी कई ट्रेन चलाएगा।

trains on track

trains on track

अजमेर. रेलवे 1 जून से श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओ के अतिरिक्त अन्य स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे भी कई ट्रेन चलाएगा।

चलेंगी ये ट्रेन…..
गाड़ी संख्या 0246364 जोधपुर. दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर त्रि. साप्ताहिक एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 0247980 बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रतिदिन
गाड़ी संख्या 0247778 जोधपुर-जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन
गाड़ी संख्या 0296364 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्रतिदिन
गाड़ी संख्या 0295556 मुम्बई सेंट्रल-जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस प्रतिदिन
गाड़ी संख्या 0230708 हावड़ा.जोधपुर.हावड़ा एक्सप्रेस प्रतिदिन
गाड़ी संख्या 0255556 हिसार.गोरखपुर.हिसार एक्सप्रेस प्रतिदिन
गाड़ी संख्या 0291615 दिल्ली.अहमदाबाद एक्सप्रेस प्रतिदिन
गाड़ी संख्या 0206566 अजमेर.दिल्ली सराय रोहिल्ला.अजमेर एक्सप्रेस, सप्ताह में 5 दिन
गाड़ी संख्या 0311112 मेडता रोड.बीकानेर.मेडता रोड एक्सप्रेस प्रतिदिन (यह रेलसेवा गाड़ी संख्या 0230708 हावड़ा.जोधपुर.हावड़ा एक्सप्रेस में मेडता रोड से जुड़ेगी और अलग होगी)
इन निर्देशों का पालन जरूरी
-वह व्यक्ति जो परीक्षण के दौरान कोविड19 पॉजिटिव पाया गया है, जिसे चिकित्सीय रूप से फिट घोषित नहीं किया गया है।
-ऐसे यात्री जिनको विभिन्न कारणों से घर अथवा अन्य प्रकार के क्वॉरंटीन रखा गया है।
-ऐसे व्यक्ति जिनमें इन्फ्लूएंजा प्रकार की बीमारी के लक्षणसभी यात्रियों की स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग के दौरान यात्री में उच्च -ताप, कोविड के लक्षण मिलने और कन्फर्म टिकट होने के बावजूद यात्रा की अनुमति नहीं।
-कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति यात्री ट्रेन के प्रस्थान समय से कम से कम 90 मिनट व -अधिकतम 120 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचेंगे।
-सभी यात्रियों को स्टेशन पर और यात्रा के दौरान फेस कवर मास्क पहनेंगे।
-यात्री स्टेशन और ट्रेनों दोनों स्थानों पर सामाजिक दूरी रखने का पालन करेंगे।
-यात्रा से पूर्व आरोग्य सेतु एप्लिकेशन करेंगे डाउनलोड बोर्डिंग करने वाले यात्रियों को राज्य सरकार निर्धारित प्रारूप में देना होगा अपना विवरण।
-ट्रेन के भीतर चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं होंगे, यात्री को लाना होगा साथ लिनेन।
-यात्रियों को कम सामान लाने की सलाह।
-खाद्य सामग्री ,पीने का पानी रखना होगा साथ।
-पैंट्री कार सुविधा युक्त ट्रेनों में सीमित संख्या में मिलेंगे खाद्य पदार्थ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो