यूं तो
अजमेर अरावली की सुंदर वादियों, दिलकश मौसम और कुदरती नजारों के लिए बेहद मशहूर है। इसी शहर ने दुनिया को सूफियत की महक से रूबरू कराया है। अजमेर की आबोहवा और यादों के झरोखे में कई रोचक 'कहानियां छुपी है। पृथ्वीराज चौहान-संयोगिता, मुगल बादशाह जहांगीर और नूरजहां से लेकर नरवर की घाटियों में ढोला-मारू की बेपनाह मोहब्बत के किस्से काफी चर्चित रहे हैं।