scriptवरिष्ठ हिंदी प्रतियोगी परीक्षा 2016: आरक्षित सूची में 935 अभ्यर्थी शामिल | Sr. teacher exam 2916: 935 aspirants in reserve list | Patrika News

वरिष्ठ हिंदी प्रतियोगी परीक्षा 2016: आरक्षित सूची में 935 अभ्यर्थी शामिल

locationअजमेरPublished: Mar 01, 2019 06:36:39 am

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

rpsc exam 2016

rpsc exam 2016

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक हिन्दी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2016 के पूर्व में घोषित परिणाम के तहत आरक्षित सूची जारी की है। इसमें 935 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए हैं।
अस्थाई रूप से सफल घोषित

सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया कि दलजीत सिंह एवं अन्य बनाम राजस्थान और अन्य के क्रम में राजस्थान हाईकोर्ट ने 26 फरवरी को आदेश पारित किए थे। इसके क्रम में वरिष्ठ अध्यापक हिन्दी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2016 के 21 सिंतबर 2018 को घोषित परिणाम के तहत आरक्षित सूची जारी की गई है। इसमें 935 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए हैं।
नियुक्ति के लिए अभिस्तावित

अभ्यर्थी वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में भरकर शैक्षिक दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों के साथ 8 मार्च तक जमा करा सकेंगे। आवेदन मिलने के बाद ही इनकी पात्रता जांच की जाएगी। विभाग द्वारा निर्धारित अवधि में मांग प्राप्त होने पर अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए अभिस्तावित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो